Adani Group Stock: अडानी ग्रुप को एक और राहत, ASM फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में ट्रांसफर किया जाएगा ये स्टाॅक
Adani Group News: स्टाॅक एक्सचेजों की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब अडानी ग्रुप के एक और स्टाॅक को निगरानी ढांचे के पहले स्टेज में ट्रांसफर किया जाएगा.
Adani Group: स्टाॅक एक्सचेजों की ओर से जानकारी दी गई है कि अडानी के एक और स्टाॅक को लाॅन्ग टर्म फ्रेमवर्क के स्टेज में रखा जाएगा. इस स्टाॅक को अतिरिक्त निगरानी फ्रेमवर्क के सेकंड स्टेज से पहले स्टेज में ट्रांसफर किया जाएगा. एनएसई और बीएसई की ओर से इस स्टाॅक को 10 अप्रैल से ट्रांसफर किया जाएगा.
अडानी ग्रुप के इस स्टाॅक को लाॅन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवक के दूसरे स्टेज में 28 मार्च को ट्रांसफर किया गया था. एक्सचेजों ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी को पहले स्टेज में डाला जा रहा है, क्योंकि ये अब लाॅन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के स्टेज वन के लिए योग्य है.
एएसएम फ्रेमवर्क के लिए पैमाना
दो सर्कुलर के मुताबिक, अडानी ग्रीन एनर्जी को अभी निगरानी में रखा जाएगा, लेकिन थोड़ी राहत देते हुए इसे लोवर स्टेज में 10 अप्रैल से भेजा जाएगा. एएसएम ढांचे के तहत स्टाॅक को शाॅर्टलिस्ट करने के लिए उच्च-निम्न अंतर, कंज्यूमर एक्टिव, प्राइस बैंड हिट की संख्या, क्लोज टू क्लोज प्राइस वेरिएशन और प्राइस अर्निंग रेशियो शामिल है.
अडानी के सभी शेयरों में बढ़ोतरी
अडानी ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड शेयरों की बात करें तो गुरुवार को अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस और एनटीटीवी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं बाकी के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं ग्रुप के कई फर्मों ने अपर सर्किट लगाया.
रिकवरी पर अडानी ग्रुप के स्टाॅक
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन के दौरान अडानी ग्रुप का स्टाॅक लगातार बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहा है. इसके कई शेयर रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी फर्म पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, जिसे अडानी ग्रुप ने इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें
Stock Market Holiday: स्टाॅक मार्केट आज भी रहेगा बंद, नहीं खुलेंगे आपके शहर के बैंक, जानिए वजह