Adani Group Business: गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाला अडानी ग्रुप (Adani Group) जल्द ही अपने सीमेंट कारोबार का मर्जर करने जा रहा है. अडानी ग्रुप ने पिछले कुछ समय में देश की कई बड़ी सीमेंट कंपनियों को एक के बाद एक खरीदा है. इनमें एसीसी (ACC), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) शामिल हैं. अब इन सभी कंपनियों को एक ही कंपनी की छतरी के नीचे लाया जाएगा. अडानी ग्रुप की कोशिश है कि इन कंपनियों के के मर्जर का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.


दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है अडानी 


जेफ्रीज (Jefferies) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट को सितंबर, 2022 में लगभग 6.4 अरब डॉलर में खरीदा था. इन कंपनियों को खरीदकर अडानी ग्रुप अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई थी. अडानी मैनेजमेंट का मानना है कि विलय की लागत से इसमें कोई समस्या नहीं आने वाली है. हालांकि, माइनॉरिटी और मेजोरिटी शेयरहोल्डर्स के हितों पर विचार करने के बाद मर्जर के काम को आगे बढ़ाया जाएगा


इसी महीने खरीदी थी पेन्ना सीमेंट 


अडानी ग्रुप ने पिछले साल दिसंबर में सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) को 5,185 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस अधिग्रहण के लिए इंटरनल सोर्सेज से पैसा जुटाया गया था. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट को भी 10,420 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन क्षमता 89 एमटीपीए (MTPA) हो गई है. कंपनी ने साल 2028 तक सीमेंट प्रोडक्शन क्षमता 140 एमटीपीए करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की अल्ट्राटेक सीमेंट 152.7 एमटीपीए क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. 


सुधर रहा अंबुजा सीमेंट का वित्तीय प्रदर्शन 


जेफ्रीज ने कहा है कि पेन्ना सीमेंट को खरीदकर अडानी ग्रुप दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. साथ ही अडानी सीमेंट की समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स मजबूत होगी. इसमें कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो में पांच थोक सीमेंट टर्मिनल होंगे. उधर, अंबुजा सीमेंट का वित्तीय प्रदर्शन भी सुधर रहा है. कंपनी का स्टॉक इस साल 22 फीसदी उछलकर 657 रुपये के आसपास चल रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Rich People: 50 लाख रुपये वाले लोअर मिडिल क्लास, 10 लाख वाले गरीब, देश में कौन है रईस, छिड़ गई बहस