'कितने गाजी आए, कितने गाजी गए'..हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर अडानी ग्रुप CFO ने ऐसे दिखाई खुशी
Adani Group Reaction: साफ तौर पर माना जा सकता है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने जिस अडानी समूह को अरबों का नुकसान पहुंचाया वो इस अमेरिकी फर्म के बंद होने को लेकर खुश है.
Adani Group Reaction On Hindenburg Research Shuts Down: अडानी समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बंद होने के बाद एक आलोचनात्मक पोस्ट किया है. हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने की खबर के चंद घंटों बाद अडानी ग्रुप सीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 'कितने गाजी आए, कितने गाजी आए.. साफ तौर पर माना जा सकता है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने जिस अडानी समूह को अरबों का नुकसान पहुंचाया वो इस अमेरिकी फर्म के बंद होने को लेकर खुश है और इसे अडानी समूह पर हमले करने वाले के अंत के तौर पर देख रहा है.
जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने दिया था अडानी को बड़ा झटका
जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की रिपोर्ट ने आते ही भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह में खलबली मचा दी थी. रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद अडानी ग्रुप के शेयरों का गिरना चालू हुआ और ग्रुप के शेयर धराशायी होते गए. फरवरी 2023 तक गौतम अडानी के अडानी समूह के शेयरों की कुल कीमत 20 लाख करोड़ रुपये से घटकर करीब 7-7.5 लाख करोड़ रुपये पर रह गई और भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका भारी असर हुआ.
देखिए अडानी ग्रुप CFO ने कैसे ली हिंडनबर्ग पर चुटकी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने लिखा कि 'कितने गाजी आए, कितने गाजी आए..' ये भारत पर विदेशी हमलों के बावजूद देश के मजबूत बने रहने को सांकेतिक रूप से दिखाने वाला क्रिप्टिक पोस्ट है.
Kitne Ghazi Aaye, Kitne Ghazi Gaye
— Jugeshinder Robbie Singh (@jugeshinder) January 16, 2025
उस समय भी Hindenburg Research की रिपोर्ट पर अडानी समूह के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने कहा था कि हम हिंडेनबर्ग रिसर्च की छपी रिपोर्ट से हैरान हैं. उन्होंने हमसे बिना संपर्क किए या फिर सही तथ्यों को वेरिफाई किए बगैर ये रिपोर्ट पब्लिश किया है.
नाथन एंडरसन ने बंद कर दिया हिंडनबर्ग रिसर्च
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में फाउंडर नाथन एंडरसन का पर्सनल नोट साझा किया. इस नोट में नेट एंडरसन ने कहा, मैंने पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ साझा किया था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है. एंडरसन ने कहा, इंवेस्टिगेटिव आइडिया की अपनी पाइपलाइन को पूरा करने के बाद कंपनी को बंद करने का विचार था जिसे लागू कर दिया है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना हुआ बेतहाशा महंगा, चांदी की चमक फीकी, जानें आपके शहर के गोल्ड-सिल्वर रेट