Gautam Adani Voting: अडानी समूह के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने आज भारत में चल रहे लोकसभा चुनावों में अपना मतदान किया. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में अपने इलाके के पोलिंग बूथ में वोट डाला. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला. गौतम अडानी ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात भी की.
गौतम अडानी ने वोट डालने के बाद क्या कहा
गौतम अडानी ने आज वोट डालने के बाद कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो बाहर निकलकर वोट डालें. भारत लगातार आगे बढ़ रहा है और ये सिलसिला जारी रहेगा. देखिए उन्होंने क्या कहा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में डाला है वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सुबह अहमदाबाद में पहुंचकर अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर वोट डाला है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. अमित शाह की संसदीय सीट भी गांधीनगर ही है. गौतम अडानी की बात करें तो ये अहमदाबाद में नवरंगपुरा क्षेत्र में रहते हैं जो कि अहमदाबाद के अच्छे इलाकों में से एक है. यहां आलीशान इमारतों के साथ बहुप्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान भी हैं.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव आज
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज मंगलवार को देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में अच्छी बढ़त
SEBI ने NSE की एप्लीकेशन को खारिज किया, शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय नहीं बढ़ेगा