Gautam Adani: बस कुछ दिनों की है बात .....एलन मस्क को पीछे छोड़ गौतम अडानी बन सकते हैं दूसरे सबसे अमीर शख्स
Bloomberg Billionaires Index: इंडेक्स के मुताबिक अमीरी के मामले में अब गौतम अडानी और एलन मस्क के बीच फासला बेहद कम होता जा रहा है और गौतम अडानी कभी भी एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं
Gautam Adani Update: बस कुछ ही हफ्तों की बात हैं और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जायेंगे. दोनों ही के बीच फासला अब केवल 16 अरब डॉलर का रह गया है. अडानी समूह के स्टॉक्स ने जैसे ही अपने लाइफटाइम हाई को छुआ गौतम अडानी एलन मस्क से कोसों आगे निकल जायेंगे.
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 121 अरब डॉलर है और एक साल में उनकी संपत्ति में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. गौतम अडानी अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. एलन मस्क की संपत्ति 137 अरब डॉलर और बीते एक साल में उनकी संपत्ति में 133 अरब डॉलर का सेंध लगा है. यानि एक साल पहले के मुकाबले उनकी संपत्ति आधी हो गई है. और गौतम अडानी के संपत्ति जोड़ने का और एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो गौतम अडानी जल्द ही दूसरे सबसे अमीर बन जायेंगे.
फ्रांस के बनॉर्ड अरनॉल्ट Bloomberg Billionaires Index में पहले स्थान पर है और उनकी संपत्ति 162 अरब डॉलर है. दूसरे स्थान पर 137 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क हैं तो तीसरे स्थान पर 121 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी, चौथे स्थान पर 109 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स और वॉरेन बफेट 107 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर है. मुकेश अंबानी 87.1 अरब डॉलर के साथ आठवें स्थान पर हैं.
दरअसल दिसंबर के आखिरी हफ्तें में अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट के चलते गौतम अडानी की संपत्ति घटी है. लेकिन समूह के शेयरों में तेजी आई तो एलन मस्क का तीसरे स्थान पर गिरना तय है और इसी के साथ गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें