Gautam Adani: जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन (Aamir Husain) की भावुक कर देने वाली कहानी ने गौतम अडानी के दिल को छू लिया है. अब उन्होंने आमिर की मदद का फैसला किया है. अपने अधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इस बारे में जानकारी देते हुए गौतम अडानी ने लिखा कि आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थियों में भी कभी न हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं. अडानी फाउंडेशन आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा. आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है.


आमिर को मदद का दिया भरोसा-


आमिर हुसैन जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और साल 2013 से क्रिकेट खेल रहे हैं. दिव्यांग होने के बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वह सभी लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं. दोनों हाथ न होने के बाद भी वह पैरों से बॉल फेंकते हैं और गर्दन से बैट पकड़कर बैंटिंग करते हैं. उनके शानदार क्रिकेट की बदौलत उन्हें इंडियन पैरा क्रिकेट टीम में भी जगह मिली है. 34 साल के आमिर कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं और उनकी इस अनोखी प्रतिभा की खोज उनके टीचर ने की थी. उन्होंने आमिर को पैरा क्रिकेट के बारे में जानकारी दी और फिर उन्होंने प्रोफेशनली 2013 में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.






सचिन तेंदुलकर ने बताया आमिर को प्रेरणा स्रोत


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले जाने माने क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी एक्स हैंडल पर आमिर का वीडियो शेयर करके पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि आमिर ने अपनी मेहनत से नामुमकिन को भी मुमकिन करके दिखा दिया है. उनके इस संघर्ष ने दिल को छू लिया है. मुझे उम्मीद है कि एक बार उनसे मिलने का मौका जरूर मिलेगा. उन्होंने देश के करोड़ों लोगों को प्रेरित करने के लिए आमिर को धन्यवाद भी दिया है.






आठ साल की उम्र में हुआ था हादसा-


आमिर हुसैन ने केवल आठ साल की उम्र में अपने दोनों हाथ गंवा दिया था. वह अपने पिता के साथ एक मिल में काम करते थे. वहां काम करते वक्त एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए. इसके बाद भी आमिर ने इसे कमजोरी नहीं बनने दिया और आज वह देश के करोड़ों खिलाड़ियों को अपने हिम्मत व जज्बे से प्रेरित कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


करोड़ों की कमाई करते हैं एप्पल के CEO Tim Cook, 2023 में इतनी मिली सैलरी, कंपनी ने किया खुलासा