अडानी समूह (Adani Group) की दो कंपनियां आने वाले दिनों में 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं. समूह ने शनिवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी. अडानी समूह के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि साल की शुरुआत में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Adani Report) के बाद फंड जुटाने का यह अडानी का पहला प्रयास है.


हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने किया था नुकसान


अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) ने जनवरी में अडानी समूह के ऊपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी और उसके बाद अडानी समूह को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. रिपोर्ट आने के बाद करीब एक महीने तक अडानी के लगभग सारे शेयरों में भारी बिकवाली होती रही और इसके चलते समूह को बाजार पूंजीकरण में बहुत नुकसान हुआ.


वापस लेना पड़ गया था एफपीओ


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ऐसे समय आई थी, जब अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड फरवरी महीने के दौरान अपना एफपीओ लेकर आ रही थी. उस समय अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड एफपीओ (Adani Enterprises FPO) से समूह ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया था, लेकिन रिपोर्ट के चलते खराब हुए हालात में समूह ने एफपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद भी वापस ले लिया था.


इन दो कंपनियों की बोर्ड की बैठक


उसके बाद अब अडानी समूह फिर से फंड जुटाने की तैयारी में है. अरबपति कारोबारी गौतम अडानी का समूह अपनी दो कंपनियों के शेयर बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. जिन दो कंपनियों के शेयर बेचे जाने की तैयारी है, वे फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन हैं. फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दोनों के लिए आज इन दोनों कंपनियों के बोर्ड की बैठक हुई.


टली इस कंपनी की फंड जुटाने की योजना


अडानी समूह की एक अन्य कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भी जल्दी ही फंड जुटाने की योजना का ऐलान करेगी. पहले अडानी ग्रीन के बोर्ड की बैठक भी आज ही यानी 13 मई को ही होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. अडानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजारों को बताया है कि कुछ आकस्मिक कारणों से 13 मई को होने जा रही बोर्ड मीटिंग टाल दी गई है. शेयरों को बेचकर फंड जुटाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए यह बैठक होने वाली थी. कंपनी ने बताया है कि अब उसकी बोर्ड मीटिंग 24 मई को होगी.


इन इन्वेस्टर्स से जुटाए जाएंगे पैसे


वहीं अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन ने बोर्ड की बैठक के बाद फंड जुटाने की योजना के बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की योजना 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की है, जबकि दूसरी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस तरह से समूह कुल 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटाने की अडानी समूह की इस योजना में यूरोप और पश्चिम एशिया के कुछ निवेशक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: इन देशों में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी, टॉप-5 में भारत भी शामिल