मई महीने की शुरुआत न तो घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) के लिए और न ही अडानी समूह (Adani Group) के लिए ठीक रही है. महीने के पहले सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों निफ्टी (NSE Nifty50) और सेंसेक्स (BSE Sensex) पर दबाव बना रहा, जबकि अडानी समूह की कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ गया.


सप्ताह के दौरान बाजार रहा फ्लैट


पिछले सप्ताह के दौरान आखिरी दिन यानी 5 मई को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई. अंतिम दिन सेंसेक्स में करीब 700 अंक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी भी 1.15 फीसदी के आस-पास के नुकसान में रहा. इसने सप्ताह के अन्य दिनों के प्रदर्शन को फीका कर दिया और बाजार लगभग फ्लैट रह गया.


कई कंपनियों का रिजल्ट जारी


अडानी समूह की बात करें तो सप्ताह के दौरान फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 0.2 फीसदी डाउन रहा. वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) के भाव लगभग स्थिर रहे. अडानी ग्रीन एनर्जी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जबकि अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) करीब 3 फीसदी के नुकसान में रहा. सप्ताह के दौरान अडानी समूह की कंपनियों ने मार्च तिमाही का परिणाम जारी किया, जिसके चलते उनके भाव में उथल-पुथल रही.


कम हुआ इन कंपनियों का एमकैप


आलोच्य सप्ताह के दौरान भाव में उतार-चढ़ाव के चलते अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण में 3,782 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई. बाजार पूंजीकरण के मामले में जिन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) , अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल रहीं. इनके बाजार पूंजीकरण में 507 करोड़ रुपये से 2,856 करोड़ रुपये के बीच की गिरावट आई.


बढ़ गया इनका बाजार पूंजीकरण


वहीं दूसरी ओर अडानी समूह की कुछ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में सुधार देखने को मिला. करीब दो सप्ताह से हर रोज मजबूत प्रदर्शन कर रहे अडानी पावर (Adani Power) के एमकैप में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. पिछले सप्ताह के दौरान अडानी पावर का बाजार पूंजीकरण 5,775 करोड़ रुपये बढ़ा. वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के बाजार पूंजीकरण में 698 करोड़ रुपये की तेजी आई.


ये भी पढ़ें: टाटा, महिंद्रा और अमेजन समेत ये 22 कंपनियां कर पाएंगी आधार से सत्यापन, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी