Adani Group Stocks: 100 बिलियन डॉलर के नीचे गिरा अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप, हिंडनबर्ग के रिपोर्ट आने के बाद 136 अरब डॉलर का नुकसान
Adani Group: हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने से पहले अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये ज्यादा हुआ करता था जो अब साढ़े 8 लाख करोड़ से नीचे आ चुका है.
Adani Group Stocks: स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 100 अरब डॉलर के नीचे जा लुढ़का है. 24 जनवरी, 2023 को अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी किया था उसके बाद से लगातार 18 ट्रेडिंग सेशन से अडानी समूह के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है.
136 अरब डॉलर घट गया मार्केट कैप
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 136 बिलियन डॉलर घट चुका है. और 18 दिनों के बाद भी समूह के कई कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगने का सिलसिला जारी है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कंपनियों के शेयरों के भाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था.
40 से 80 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स!
हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ताश के पत्तों के समान अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के भाव गिर गए. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज जिसे अपना 20000 करोड़ रुपये का एफपीओ वापस लेना पड़ा था. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर अपने हाई से 62 फीसदी नीचे आ चुका है. शेयर ने 4190 रुपये का हाई बनाया था जो अब 1594 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद शेयर 1017 रुपये तक जा लुढ़का था.
अडानी टोटाल गैस के शेयर ने 4000 रुपये का हाई बनाया था लेकिन अब शेयर 877 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि इस कंपनी के शेयर में 78 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 4237 रुपये के हाई तक गया था जो अब 831 रुपये पर लोअर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहा है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 80 फीसदी हाई से नीचे आ चुका है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3050 रुपये के हाई तक गया था जो अब 567 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि अपने हाई से शेयर 81 फीसदी नीचे आ चुका है.
अडानी पावर और अडानी विल्मर में छोड़ी रिकवरी
अडानी विल्मर के शेयर ने लिस्टिंग के बाद 878 रुपये के हाई को छूआ था जो अब 430 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ये शेयर अपने हाई से 51 फीसदी नीचे गिर चुका है. अडानी पावर का शेयर 432 रुपये के हाई के बाद अब 60 फीसदी नीचे गिरकर 171 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी पोर्ट्स का शेयर 987 रुपये के लेवल तक गया था जो अब 585 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट्स के शेयर में भी 40 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि अडानी विल्मर, अडानी पावर और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में निचले लेवल से कुछ रिकवरी देखी जा रही है. अडानी समूह ने बीचे कुछ महीनों में अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी क खरीदा और इन कंपनियों के शेयर में भी भारी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें