Adani Group Power Supply: बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली सप्लाई करेगा अडानी ग्रुप, जानें 2017 में क्या हुई थी डील
Adani Group: गौतम अडानी की कंपनी बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली आपूर्ति कराने के लिए सहमति जताई है. ये फैसला बंग्लादेश के बोर्ड की ओर से मांग के बाद लिया गया है.
Adani Group Power Supply to Bangladesh: अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की सप्लाई देने का वादा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी पावर (Adani Power Limited) देश के मौजूदा कोयले से चलने वाले प्लांट्स में उत्पादन लागत के अनुसार ही बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है.
अडानी ग्रुप के एक अधिकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप भारत से बांग्लादेश को उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बग्लादेश में संचालित प्लांट सप्लाई करते हैं. मास-सर्कुलेशन प्रोथोम अलो अखबार के मुताबिक भारतीय कंपनी अपने कोयले के आयात की कीमत को कम करने में सहमति जताई है. ऐसा करने से अडानी ग्रुप की ओर से सप्लाई किया जाने वाला कोयला, बांग्लादेश में संचालित चीन और भारत के कंपनी के ज्वाइंट प्लांट के कीमत के बराबर हो जाएगा.
अडानी ग्रुप के एग्रीमेंट में संशोधन की थी मांग
अडानी ग्रुप से बांग्लादेश की सरकारी संस्था पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने इस महीने 2017 में हुई पावर एग्रीमेंट में संशोधन की मांग की थी, क्योंकि इस कोयले से पैदा होने वाली बिजली की कॉस्ट अन्य की तुलना में ज्यादा थी. ऐसे में बोर्ड ने अडानी ग्रुप से दाम कम करने की मांग रखी थी. हालांकि पीडीबी के एक अधिकारी ने कहा कि अडानी ग्रुप ने कोयले के सप्लाई को लेकर पांच सदस्यों की एक टीम भेजी है और उच्च लागत कोयले का विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
कितनी कीमत तक कोयला खरीदने की मांग
रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश बोर्ड ने कहा कि अडानी ग्रुप के इस कोयले की कीमत (USD 400/MT) ज्यादा है, जो USD 250/MT से कम होनी चाहिए. इस कीमत पर बांग्लादेश के प्लांट से कोयले खरीदे जा रहे हैं. यह बयान एक अधिकारी की ओर से नाम न बताने की शर्त पर दिया गया है.
अमेरिकी संस्था ने डील को बताया था महंगा
अडानी पावार और बांग्लादेश के बीच कोयले को लेकर हुए डील को 2018 के दौरान अमेरिका के इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (IEEFA) ने महंगा और जोखिम भरा बताया था. भारत से बांग्लादेश मौजूदा समय में 1,160MW बिजली का आयात करता है. वहीं अडानी पावर से 25 साल के लिए कोयले की सप्लाई इस साल से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें