देश के सबसे बड़े करोबारियों में एक गौतम अडानी की नजरें अब एक नए बिजनेस पर है. इस नए बिजनेस को आगे ले जाने के लिए गौतम अडानी के अडानी समूह ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए अडानी समूह की हांगकांग की कंपनी प्लाजा प्रीमियम ग्रुप के साथ बातचीत चल रही है.


ज्वाइंट वेंचर बनाने पर बात


ईटी की एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अडानी समूह देश में एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए प्लाजा प्रीमियम ग्रुप के साथ बातचीत चल रही है. यह बातचीत एडवांस स्टेज में है. दोनों समूह मिलकर देश में एयरपोर्ट लाउंज चलाने के लिए ज्वाइंट वेंचर बना सकते हैं.


अडानी के पास ये लाउंज


प्लाजा प्रीमियम ग्रुप एयरपोर्ट हॉस्पिटलिटी सेक्टर में बड़ा नाम है. कंपनी पहले भारत में कई एयरपोर्ट लाउंज चला रही थी. हालांकि सिक्योरिटी क्लीयरेंस से जुडी दिक्कतों के कारण उसे भारत से निकलना पड़ा था. वहीं अडानी समूह अभी अपने ज्यादातर एयरपोर्ट पर लाउंज को खुद से संचालित कर रहा है. उनमें मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरू, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ और गुवाहाटी आदि शामिल हैं.


दोनों को इस तरह मिलेगी मदद


अगर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ती है और दोनों मिलकर जेवी बना लेते हैं, तो उससे अडानी समूह को एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस में अपनी उपस्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी, वहीं प्लाजा प्रीमियम ग्रुप के लिए भारतीय बाजार में फिर से एंट्री करने का रास्ता खुलेगा. इस सौदे से अडानी समूह को अपने एयरपोर्ट पर लाउंज सर्विसेज बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी.


अडानी और प्लाजा प्रीमियम के पोर्टफोलियो


भारतीय बाजार में अडानी समूह अभी लीडरशिप की भूमिका में है. अडानी एयरपोर्ट्स भारत में अभी सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. कंपनी देश में अभी 25 फीसदी पैसेंजर ट्रैफिक और 33 फीसदी कार्गो ट्रैफिक को संभाल रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो में देश के आठ बड़े एयरपोर्ट हैं. वहीं प्लाजा प्रीमियम ग्रुप के पोर्टफोलियो में 30 देशों के 80 से ज्यादा एयरपोर्ट शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: एआई ने पीएम मोदी पर दिया आपत्तिजनक जवाब, अब गूगल को सरकार थमाएगी नोटिस