Adani Group Financially Strong India GDP : दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भारत की अर्थव्यवस्था (India Economy) को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं. अडानी ने कहा कि उनके व्यवसायों में क्रेडिट मैट्रिक्स में सुधार हो रहा है. अडानी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि पिछले 9 वर्षों में, हमारा लाभ हमारे लोन की दोगुनी दर से बढ़ रहा है.


2050 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत 


ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन (Adani Group Chairman) गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं भारत की प्रगति व समृद्धि को लेकर बहुत ही आशावादी हूं, भारत की अर्थव्यवस्था आजादी के बाद 58 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंची जबकि 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने में 12 साल तथा 3 ट्रिलियन डॉलर के लिए सिर्फ पांच साल लगे, हम जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं यदि ऐसे ही बढ़ते रहे तो हर 12 से 18 महीने के अंदर एक ट्रिलियन डालर बढ़ेगा और भारत 2050 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा.


मुनाफा कर्ज से दोगुनी गति से बढ़ा 


गौतम अडानी ने कहा हम आर्थिक रूप से बेहद मजबूत तथा सुरक्षित हैं. कुछ स्वार्थी लोग जबरदस्ती भ्रम फैला रहे हैं, पिछले नौ सालों में हमारा मुनाफा कर्ज से दोगुनी गति से बढ़ा है. ये एक बड़े ग्रुप के लिए अच्छी बात है. अडानी ने कहा कि पिछले 9 सालों में कुल लोन पोर्टफोलियो में भारतीय बैंकों से ऋण की हिस्सेदारी 86 फीसदी से घटकर 32 फीसदी पर आ गई है. उन्होंने कहा, "हमारी लगभग 50 फीसदी उधारी अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड के माध्यम से है. 


मंदी का कोई असर नहीं होगा 


अडानी ने कहा 2008 में भी लोग भारत में आर्थिक मंदी आने की बात कर रहे थे, लेकिन इसका प्रभाव भारत पर नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा कि मै आशा करता हूं कि अगले बजट में पूंजीगत व्यय, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे आने वाली समस्याओं से निपटा जा सके.


NDTV एक विश्वसनीय, स्वतंत्र, वैश्विक नेटवर्क होगा


गौतम अडानी ने NDTV के बारे में पूछे जाने पर बताया कि हमारी कंपनियां प्रोफेशनल लोगों के हाथ में है. इनके रोजाना कामों में कोई दखल नहीं दिया जाता है. NDTV स्वतंत्र, विश्वसनीय और वैश्विक नेटवर्क होगा जिसमें प्रबंधन और संपादन के मध्य एक सीमा रेखा होगी.


धीरूभाई को बताया आदर्श 


भारत व एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी ने कहा कि वे धीरूभाई अम्बानी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे लाखों भारतीय उद्यमियों के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में विश्व स्तरीय व्यापर खड़ा किया तथा उनका भी सम्बन्ध गुजरात से ही था.


ये भी पढ़ें- India Australia ECTA: भारत से आस्ट्रेलिया के लिए रत्न-आभूषण की पहली खेप रवाना, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिखाई हरी झंडी