क्या ACC और अंबुजा सीमेंट का होगा मर्जर? जानें अडानी ग्रुप की क्या है प्लानिंग
ACC-Ambuja Cement Merger Plans: अडानी समूह ने अपनी दो सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट के मर्जर को लेकर बड़ी जानकारी दे दी है. जानिए मर्जर की खबरों पर क्या अपडेट मिला है.
![क्या ACC और अंबुजा सीमेंट का होगा मर्जर? जानें अडानी ग्रुप की क्या है प्लानिंग Adani Group has no plans to merge ACC and Ambuja Cement Says companies CEO Ajay Kapoor, Cement क्या ACC और अंबुजा सीमेंट का होगा मर्जर? जानें अडानी ग्रुप की क्या है प्लानिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/7829b9f5fcb723d3223abe6a559c96221687508016625267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ACC-Ambuja Cement Merger Plans: बाजार में कई दिनों से चर्चा बनी हुई है कि अडानी ग्रुप अपने सीमेंट कारोबार वाली दो कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट का विलय करने वाला है. इस खबर के दम पर पिछले कुछ दिनों से एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में उतार चढ़ाव भी देखा जा रहा है. अब अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) अजय कपूर ने इन अटकलों पर बात करते हुए बड़ी जानकारी दे दी है.
अडानी ग्रुप की एसीसी और अंबुजा सीमेंट के विलय की योजना नहीं
अडानी ग्रुप की ओर से अजय कपूर ने कहा है कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट दोनों अलग-अलग एंटिटी के तौर पर काम करना जारी रखेंगी और समूह की इन दोनों के विलय की कोई प्लानिंग नहीं है. अजय कपूर ने सालाना शेयरहोल्डर्स मीट में ये बड़ी सूचना दे दी है और आज इसके असर से दोनों कंपनियों के शेयर में बड़ी हलचल देखी जा सकती है.
साल 2022 में अडानी ग्रुप ने खरीदा था अंबुजा सीमेंट और एसीसी का कारोबार
गौरतलब है कि अडानी समूह ने साल 2022 में स्विट्जरलैंड की होल्सिम से अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण कर लिया था. अब जब अडानी ग्रुप ने इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों कंपनियों के मर्जर का कोई प्लान नहीं है तो देश में अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद इस सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक समूह की आगे की योजना स्पष्ट है.
जानें एसीसी और अंबुजा सीमेंट के कारोबार के बारे में
अंबुजा सीमेंट और एसीसी के पास संयुक्त रूप से 67.5 एमटीपीए की इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपिसिटी है. दोनों कंपनियों के रूप में ये भारत के सबसे मजबूत सीमेंट ब्रांड हैं और इनके पास बेहद ठोस मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर है. इसके तहत इनके पास 14 इंटीग्रेटेड यूनिट्स, 16 ग्राइंडिंग यूनिट्स, 79 रेडी मिक्स कॉन्क्रीट प्लांट्स और भारत में 78,000 चैनल पार्टनर्स हैं.
CEO अजय कपूर ने कही अहम बात
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक अपनी शेयरहोल्डर्स मीट में अजय कपूर ने साफ तौर पर कहा कि "हम अपने सीमेंट बिजनेस के एबिटा को अगले 24 महीनों में 400-450 रुपये प्रति टन तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं. कंपनियां मैन्यूफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स प्रोसेस में सुधार लाकर अपनी उत्पादन लागत में कटौती करने पर काम कर रही है. एसीसी की योजना है कि अगले 2 से 5 सालों में ये 16 मिलियन टन की नई कैपिसिटी अपने साथ जोड़ सके. हमारे पुराने ब्रांडों के उपयोग में कोई परेशानी या समस्या नहीं है"
ये भी पढ़ें
EPFO: अप्रैल की तुलना में मई में घटी नौकरीपेशा लोगों की संख्या, ईपीएफओ से जुड़े सिर्फ इतने कर्मचारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)