दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार गौतम अडानी का कारोबारी साम्राज्य अब भारत से बाहर तेजी से विस्तार ले रहा है. हाल ही में उनके अडानी समूह ने केन्या में एयरपोर्ट बिजनेस के लिए नई कंपनी बनाई है. उसके अलावा चीन में भी अडानी समूह ने नई कंपनी बनाई है. अब खबरें आ रही हैं कि अडानी समूह को केन्या में बिजली का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है.


राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी जानकारी


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह को केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का बड़ा ठेका मिला है. रिपोर्ट में यह जानकारी केन्या के राष्ट्रपति के एक आर्थिक सलाहकार के हवाले से दी गई है. उसमें कहा गया है कि भारत के अडानी समूह और अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की एक यूनिट को केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का ठेका दिया गया है. यह ठेका पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कंसेशन के तहत दिया गया है.


1.3 बिलियन डॉलर का पावर प्रोजेक्ट


केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो के मुख्य आर्थिक सलाहकार डेविड नडी के अनुसार, पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कंसेशन 1.3 बिलियन डॉलर का है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने KETRACO के जरिए अडानी और अफ्रीका50 को नई ट्रांसमिशन लाइनें तैयार करने का पीपीपी कंसेशन दिया है.


अडानी या अफ्रीकन बैंक की नहीं आई टिप्पणी


सलाहकार के अनुसार, अडानी और अफ्रीका50 के द्वारा प्रोजेक्ट टीम की हायरिंग की जा रही है. अफ्रीका50 अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की एक इकाई है, जो बुनियादी संरचना से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश करती है. उन्होंने साथ ही लिखा है कि इन नई ट्रांसमिशन लाइन की लागत 1.3 बिलियन डॉलर होगी, जो केन्या को कर्ज नहीं लेना होगा. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक या अडानी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.


एयरपोर्ट के लिए बनाई गई ये कंपनी


अडानी समूह पहले से ही केन्या में कारोबार के विस्तार को लेकर चर्चा में है. समूह ने केन्या में एयरपोर्ट चलाने के लिए हाल ही में एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Airports Infrastructure PLC) है. बताया जा रहा है कि अडानी की इस कंपनी को केन्या की राजधानी में स्थित नैरोबी एयरपोर्ट का ऑपरेशन संभालने का काम मिलने वाला है. हालांकि स्थानीय स्तर पर इस योजना को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: भारत से बाहर केन्या में भी एयरपोर्ट चलाएंगे गौतम अडानी, प्रोटेस्ट के बीच समूह ने बनाई नई कंपनी