Patanjali Foods: अडानी समूह के बाद GQG पार्टनर्स को रास आया बाबा रामदेव की पंतजलि फूड्स का स्टॉक, 2400 करोड़ रुपये के खरीदे शेयर्स
GQG Partners-Patanjali Foods: पंतजलि फूड्स के Offer For Sale में जीक्यूजी पार्टनर्स कंपनी की 5.96 फीसदी या 2.15 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं.
Baba Ramdev Patanjali Foods: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenberg Research Report) के खुलासे के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों में निवेश करने वाले फ्लोरिडा बेस्ड जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) एमएमसीजी कंपनी पंतजलि फूड्स ( Patanjali Foods) स्टॉक में निवेश किया है. राजीव जैन की जीक्यूजी पार्टनर्स ने पंतजलि फूड्स के शेयरों में करीब 2400 करोड़ रुपये निवेश किया है.
पंतजलि फूड्स के ओएफएस (Offer For Sale) में जीक्यूजी पार्टनर्स कंपनी की 5.96 फीसदी या 2.15 करोड़ शेयर्स खरीदे हैं. कंपनी ने ओएफएस में 1,000 रुपये प्रति शेयर प्लोर प्राइस फिक्स किया था. लेकिन गैर-रिटेल निवेशकों को 1103.80 रुपये के भाव पर प्रति शेयर अलॉट किया गया है. ऑफर फॉर सेल में पतंजलि फूड्स ने 7 फीसदी हिस्सेदारी या 2.28 करोड़ शेयर्स नॉन -रिटेल निवेशकों को ऑफर किए थे. जिसमें जीक्यूजी पार्टनर्स ने कुल 2400 करोड़ रुपये के शेयर्स के लिए बोली लगाई. ऑफर फॉर सेल का नॉन-रिटेल कोटा 2 गुना और रिटेल कोटा 3 गुना सब्सक्राइब हुआ. सोमवार को बाजार बंद होने पर पतंजलि फूंड्स का शेयर 2.30 रुपये की तेजी के साथ 1251.45 रुपये पर क्लोज हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 45,301 करोड़ रुपये है.
मार्च 2023 में पहली बार जीक्यूजी पार्टनर्स तब चर्चा में आई तब उसने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश करने का फैसला किया. हिंडनबर्ग के रिसर्च रिपोर्ट के कारण अडानी समूह के शेयरों में जब तेज गिरावट देखने को मिल रही थी तो मार्च के पहले हफ्ते राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ रुपये के अडानी समूह के शेयर्स खरीदे थे. जिसमें फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन है.
मई महीने में जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की कंपनियों में निवेश किया था और ये भी संकेत दिए थे कि कंपनी आगे भी समूह के शेयर्स में निवेश कर सकती है. जून महीने में राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने एक बार फिर अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया.
ये भी पढ़ें