Gautam Adani IPO: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी कम से कम पांच कंपनियों (Five Companies Of Gautam Adani) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की ओर से शनिवार 21 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी का प्लान 2026 से 2028 के बीच में पांच कंपनियों का आईपीओ लाने का है.
गौतम अडानी इन कंपनियों का IPO लाकर अपना डेट रेशियो बेहतर बनाना चाहते हैं. साथ ही पोर्ट से पॉवर के समूह का बोझ कम करना चाहते हैं. इसके अलावा, इस प्लान ने गौतम अडानी और निवेशकों को जोड़ सकेंगे. वहीं अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगशिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अलगे तीन से पांच सालों के अंदर कम से कम पांच कंपनियां मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार हैं.
इन 5 कंपनियों का IPO लाने का प्लान
जुगशिंदर सिंह ने बताया कि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अडानी एयरपार्ट होल्डिंग लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, अडानी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अडानी ग्रुप के मेटल और माइनिंग यूनिट का आईपीओ आएगा. सिंह ने कहा कि एयपोर्ट के संचालन जैसा कारोबार करीब 30 करोड़ ग्राहकों को सर्विस देने वाला प्लेटफॉर्म है. ऐसे में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने और पूंजी को मैनेज करने के लिए इसे खुद का बिजनेस करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि डिमर्जर से पहले इन बिजनेस को यह दिखाने की आवश्यकता होगी कि ये कारोबार को स्वतंत्र करने और मैनेज करने के लिए तैयार हैं.
सभी कंपनियों को परख रहा अडानी ग्रुप
उन्होंने कहा कि सभी बिजनेस को पहले से ही परखना शुरू किया जा चुका है. एयरपोर्ट बिजनेस पहले से ही स्वतंत्र है, जबकि अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से बढ़ रही है. अडानी रोड देश को नए बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल दिखा रहा है, जबकि डेटा सेंटर का कारोबार और बढ़ेगा. वहीं मेटल और माइनिंग अडानी के एल्यूमीनियम, तांबे और खनन सेवाओं को कवर करेंगे.
बता दें कि अरबपति गौतम अडानी को एक पारंपरिक पोर्ट ऑपरेटर से मीडिया, सीमेंट और हरित ऊर्जा सहित संपत्ति के साथ एक बड़े ग्रुप के साथ तेजी से विस्तार कर रहे हैं. अभी ये दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और भारत में पहले पायदान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें
Bank FD Rates: फिक्स डिपॉजिट में करने जा रहे निवेश, तो जान लें ये शीर्ष बैंक कितना दे रहे ब्याज