Adani Group: अडानी ग्रुप का 1.2 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट प्लान तैयार, इन सेक्टर में होगी तगड़ी हलचल
Gautam Adani: गौतम अडानी ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारी भरकम निवेश प्लान तैयार कर लिया है. अडानी ग्रुप अपने मौजूदा बिजनेस को आगे बढ़ाने के साथ ही ग्रीन एनर्जी पर सबसे ज्यादा जोर देगा.
Gautam Adani: गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) ने भारी भरकम निवेश की योजना बनाई है. इसके तहत अडानी ग्रुप लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट वित्त वर्ष 2025 के दौरान करेगा. ग्रुप की सभी कंपनियां यह निवेश योजना अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025 के बीच लागू करेंगी. यह रकम वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले लगभग 40 फीसदी ज्यादा है. इसमें से ज्यादातर निवेश एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी पर किया जाएगा.
70 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल और ग्रीन हाइड्रोजन पर होगा खर्च
जानकारी के अनुसार, अडानी ग्रुप का अगला बड़ा लक्ष्य मुंबई एयरपोर्ट होने वाला है. इस एयरपोर्ट पर यातायात काफी बढ़ गया है. अगले वित्त वर्ष के लिए निवेश प्लान का लगभग 70 फीसदी हिस्सा रिन्यूएबल पावर और ग्रीन हाइड्रोजन पर खर्च किया जाएगा. बाकी का 30 फीसदी हिस्सा एयरपोर्ट और पोर्ट बिजनेस पर खर्च किया होगा. दिसंबर तिमाही में अडानी ग्रुप का एबिटा 63.6 फीसदी बढ़कर 78,823 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. बढ़ते मुनाफे की दम पर अडानी ग्रुप ने यह बड़ी निवेश योजना बनाई है.
कई सेक्टर में फैला है अडानी ग्रुप का कारोबार
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपना कारोबार कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर शुरू किया था. वह एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे रईस भी बन चुके हैं. अब उनका कारोबार पोर्ट, बिजली उत्पादन, एयरपोर्ट, माइनिंग, रिन्यूएबल, गैस, डाटा सेंटर, मीडिया और सीमेंट सेक्टर तक फैल चुका है. अडानी ग्रुप दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सोलर पावर कंपनी, देश की सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपेरटर, पोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर में भी कंपनी नंबर वन बन चुकी है. साथ ही यह देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक भी है.
ग्रीन एनर्जी पर रहेगा सबसे ज्यादा जोर
सूत्रों के मुताबिक, ग्रीन एनर्जी की दिशा में कंपनी के बढ़ते कदमों से अडानी ग्रुप की स्थिति और मजबूत हो गई है. आने वाले 10 साल में ग्रुप लगभग 70 अरब डॉलर का निवेश अपने ग्रीन बिजनेस पर करेगा. गुजरात के खावड़ा में कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पार्क भी बना रही है. यह प्लांट पेरिस से लगभग 5 गुना बड़े इलाके में फैला होगा. अडानी ग्रुप के पास फिलहाल नवी मुंबई समेत 14 एयरपोर्ट हैं. गौतम अडानी इस सेक्टर में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें
Bill Gates: स्टीव जॉब्स की इस खूबी को पसंद करते थे बिल गेट्स, आज तक महारत हासिल नहीं कर पाए