Adani Group Stocks: गौतम अडानी की अडानी समूह अंबुजा सीमेंट में शुक्रवार 23 अगस्त, 2024 को ब्लॉक डील में 2.84 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. अंबुजा सीमेंट के स्टॉक में होने वाले इस ब्लॉक डील के जरिए प्रमोटर ग्रुप 4200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. 


अडानी समूह की एंटिटी होल्डरइंड इंवेस्टमेंट्स (Holderind Investments) अंबुजा सीमेंट के 69.96 मिलियन शेयर्स ब्लॉक डील में बेचने की तैयारी में है जिसके लिए 600 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है. अंबुजा सीमेंट का शेयर गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 632 रुपये प्रति शेयर से 5 फीसदी डिस्काउंट पर तय किया गया है. अंबुजा सीमेंट का मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये है. जेफ्फरीज इस ब्लॉक डील की एडवाइजर है. 


अंबुजा सीमेंट में अडानी समूह के पास 70.33 फीसदी हिस्सेदारी है जिसमें Holderind Investments के पास 50.90 फीसदी स्टेक है. साल 2022 में अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदा था. अडानी समूह की अडानी सीमेंट देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है जिसमें अंबुजा सीमेंट, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज शामिल है. इसी वर्ष जून महीने में अंबुजा सीमेंट ने पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Penna Cement Industries Limited) को भी खरीदने का एलान किया है. अंबुजा सीमेंट ने 10422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट में 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण के साथ अंबुजा सीमेंट के सालाना सीमेंट उत्पादन की क्षमता प्रति वर्ष 14 मिलियन टन बढ़कर 89 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है. 


हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के सामने आने के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 30 जनवरी 2023 को स्टॉक 380 रुपये तक जा फिसला था. लेकिन इस लेवल से शेयर ने जोरदार वापसी की है. इस गिरावट से स्टॉक में 86 फीसदी का उछाल देखने को मिला और शेयर 706 रुपये तक जा पहुंचा. 2024 में अंबुजा सीमेंट के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. 


ये भी पढ़ें 


वित्त मंत्रालय ने पेश की भारतीय अर्थव्यवस्था की सुनहरी तस्वीर, मंथली इकोनॉमिक रिव्यू में कहा - कम हो रही महंगाई