Adani Stocks Market Cap: साल 2023 के दिसंबर में अरबपति गौतम अडानी का अडानी समूह उसी तेजी के दौर में लौट आया जिसमें पिछले साल यानी 2022 के आखिरी महीने में था. अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है और ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.8 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. अडानी ग्रुप शेयरों ने सुबह बाजार खुलते ही अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक जोड़ लिए थे. आज कारोबार खत्म होते होते अडानी ग्रुप का एम-कैप 13 लाख करोड़ रुपये के पार निकलकर अब 14 लाख करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रहा है.


अडानी समूह के लिए पॉजिटिव खबर क्या रही जिससे मिला बंपर उछाल


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकन एजेंसी ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले पावर-टू-पोर्ट ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रासंगिक नहीं पाया. एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि अडानी के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर अमेरिकी सरकार ने अडानी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है.


इस ऑफिसर ने कहा कि यूएस गवर्नमेंट इस नतीजे पर पहुंची कि यूएस की ही शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के गौतम अडानी के खिलाफ लगाए गए कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोप सही नहीं थे. दरअसल श्रीलंका बंदरगाह प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप को लोन देने से पहले ही अमेरिका ने हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच की थी. 


अडानी ग्रुप को अमेरिका से मिला था बड़ा कर्ज


अमेरिकी सरकार ने अडानी समूह को 553 मिलियन डॉलर तक का कर्ज दिया था. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक पोर्ट कंटेनर प्रोजेक्ट अडानी पोर्ट्स एंड SEZ के नेतृत्व में चल रहा है और इसी के लिए ये कर्ज यूएस गवर्नमेंट ने दिया था. अडानी ग्रुप को 553 मिलियन डॉलर का कर्ज देने से पहले यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (डीएफसी) ने उचित जांच की थी. डीएफसी इस बात से संतुष्ट है कि हिंडनबर्ग के दावे अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड पर लागू नहीं होते. यूनाइटेड स्टेट्स इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन एक डेवलपमेंट फाइनेंस संस्थान और युनाइटेड स्टेट्स फेडरल गवर्नमेंट की एजेंसी है.


जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च मामले से अडानी ग्रुप को लगी थी ठोकर


इसी साल 24 जनवरी 2023 की शाम अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आई थी जिसमें अडानी ग्रुप और गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. उस रिपोर्ट में अडानी समूह पर स्टॉक कीमतों में हेरफेर और अन्य गलत कामों का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट के आते ही अडानी समूह के साम्राज्य की तस्वीर ही बदलती दिखने लगी. रिपोर्ट के आने से लेकर मार्च 2023 तक अडानी स्टॉक्स में लगातार जोरदार गिरावट दिखती रही. नतीजा ये हुआ कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में लगभग 100 बिलियन डॉलर की भारीभरकम गिरावट दर्ज की गई थी.


गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी जबरदस्त गिरावट थी पर संभली स्थिति


हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों और समूह के मालिक गौतम अडानी की नेटवर्थ को जबरदस्त घाटा पहुंचाया था. साल 2023 की शुरुआत में गौतम अडानी की नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर पर थी लेकिन हिंडनबर्ग मामले के बाद गौतम अडानी और ग्रुप की नेटवर्थ घटकर आधी से भी कम रह गई. हालांकि अब अडानी ग्रुप स्टॉक्स में जारी तेजी के दम पर गौतम अडानी की संपत्ति फिर से 70 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की कल आई रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी ने सोमवार को अपनी संपत्ति में 4.41 बिलियन डॉलर जोड़ लिए थे. 61 साल के गौतम अडानी अब दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स हैं जबकि कुछ दिन पहले वह अरबपतियों की सूची में 22वें स्थान पर थे. अब वह अमेरिकी बिलेनियर्स रॉब और ऐलिस वॉल्टन, जूलिया फ्लेशर कोच एंड फैमिली और माइकल डेल से ज्यादा अमीर हैं. 


आज मार्केट कैप के हिसाब से अडानी स्टॉक्स की तस्वीर ऐसी रही


अमेरिका से आई खबर का असर अडानी स्टॉक्स पर ऐसा दिखा कि ग्रुप शेयरों में बढ़ोतरी आई और ये बाजार में चल रही जोरदार तेजी के साथ बिल्कुल कदमताल करते दिखे. किसी भी एक दिन में अडानी स्टॉक्स के मार्केट कैप में सर्वाधिक रकम जोड़ी गई और कंपनियों को 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हासिल हुआ है. अडानी समूह की फ्लैगशिप अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप एक बार फिर 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.


मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से ये अडानी कंपनियां टॉप गेनर्स रहीं


अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप आसमान पर


अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.41 ट्रिलियन या 3.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. स्टॉक 52-हफ्तों के निचले स्तर से 174 फीसदी चढ़ा है, जो इस साल की शुरुआत में छू लिया था. शेयर में केवल एक दिन में 457.50 रुपये का मुनाफा मिला क्योंकि सुबह 2531.20 रुपये पर खुलने के बाद 2999 रुपये तक गया. अडानी एंटरप्राइजेज NSE पर 439.80 रुपये चढ़कर या 17.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2971 रुपये पर बंद हुआ. 


अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का एम कैप


अडानी पोर्ट्स एंड SEZ का मार्केट कैप 2.21 ट्रिलियन या 2.21 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. अडानी पोर्ट्स का शेयर NSE पर 131.35 रुपये यानी 14.95 फीसदी उछलकर 1010 रुपये पर बंद हुआ. सुबह अडानी पोर्ट्स एंड SEZ 884 रुपये पर खुला और इसमें 131.35 रुपये प्रति शेयर का गेन केवल एक दिन (5 दिसंबर 2023) में आ गया. 


अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण


अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप 2.14 ट्रिलियन या 2.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. सुबह शेयर 1126 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 224.75 रुपये का गेन प्रति शेयर पर इंवेस्टर्स को दिलाया. 20 फीसदी उछाल के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी 1348.50 पर बंद हुआ. शेयर 1348.50 रुपये के हाई लेवल तक इंट्रा़डे में ही पहुंच गया था. 


अडानी टोटल गैस लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन


अडानी टोटल गैस लिमिटेड का इसका मार्केट कैप 966.40 बिलियन रुपये पर आ गया है. शेयर 146.45 रुपये या 20 फीसदी उछाल के साथ 878.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. सुबह शेयर 732.30 रुपये प्रति शेयर पर खुला था. 


अडानी समूह के शेयरों में तेजी की एक और बड़ी वजह


हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई क्योंकि बाजार के इंवेस्टमेंट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला. हालांकि तुरंत ही ये चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी कि सरकार समर्थित अडानी समूह को भी अब आगे चलकर बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा अडानी समूह ने हाल में अपनी ग्रुप कंपनियों के लिए कैपिटल एक्सपेंशन की योजना का खुलासा किया है. अडानी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के इफेक्ट से बाहर आ गया है, ऐसा माना जा रहा है. इन सब से इंवेस्टर्स को भरोसा मिला है और अडानी शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं. अमेरिकी सरकार के अडानी ग्रुप को क्लीन चिट देने और हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से बाहर आने का फायदा तुरंत अडानी ग्रुप स्टॉक्स को मिला और ये बंपर उछाल पर रहे.


इंट्राडे में कैसा था अडानी स्टॉक्स का प्रदर्शन


बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान अडानी एनर्जी के शेयर में 20 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 16.38 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 15.81 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज के 10.90 फीसदी का उछाल देखा गया. इंट्राडे में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 9.47 फीसदी, एनडीटीवी के 8.49 फीसदी, अडानी विल्मर के 7.71 फीसदी, अडानी पावर के 6.68 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स के 6.17 फीसदी और एसीसी के 5.65 फीसदी चढ़े थे. 


ये भी पढ़ें


Services PMI: सर्विस सेक्टर के विकास की रफ्तार में दिखी बाधा, सर्विसेज PMI गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आई