Adani Group Beats Reliance Group: दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के अडानी समूह ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह को पीछे छोड़ दिया है. अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं जिनका मार्केट कैपिटल 19.73 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जबकि मुकेश अंबानी की कंपनियों का मार्केट कैप 17.82 लाख करोड़ रुपये है. 


अडानी ने पीछे छोड़ा रिलायंस को 
अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.73 लाख करोड़ रुपये है. जबकि मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह की कंपनियों का मार्केट कैपिटल 17.82 लाख करोड़ रुपये है. वैसे टाटा समूह इस मामले में देश का सबसे बड़ा समूह है जिसका मार्केट कैप 22.05 लाख करोड़ रुपये है.


अडानी समूह की कंपनियों ने दिया भारी रिटर्न
शेयर बाजार में अडानी समूह की सात कंपनियां लिस्टेड हैं उसमें मौजूदा वर्ष में अडानी पावर ने 333 फीसदी, अडानी टोटल गैस ने 98 फीसदी, अडानी ग्रीन ने 98 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन ने 107 फीसदी, अडानी पोर्ट्स ने 17 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज ने 81 फीसदी और अडानी विल्मर ने 217 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि अडानी समूह पर 2.2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज भी है जो एक साल पहले 1.55 लाख करोड़ रुपये हुआ करता था.    


बहरहाल 29 अगस्त, 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 45वीं  एजीएम (Annual General Meeting) की बैठक है. और अभी से इस बैठक के एजेंडे को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार के एजीएम की बैठक में के बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. जिसमें रिलायंस जियो के आईपीओ (Reliance Jio IPO) से लेकर रिलायंस रिटेल के आईपीओ (Reliance Retail IPO ) की घोषणाएं शामिल है. ऐसे हुआ तो आने वाले दिनों में रिलायंस समूह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी इजाफा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें


Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में जियो के आईपीओ और 5जी मोबाइल सेवा के लॉन्च पर से उठेगा पर्दा!


LIC Housing Home Loan: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने प्राइम लेंडिंग रेट 0.5 फीसदी बढ़ाया, महंगा हुआ होम लोन