Adani Group Shares: गौतम अडानी ( Gautam Adani) के अडानी समूह के कर्ज के दम पर विस्तार करने को लेकर फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) की फाइनैंशियल सर्विसेज फर्म क्रेडिटसाइट्स (CreditSights) ने चिंता जाहिर की है. क्रेडिटसाइट्स ने अडानी समूह ( Adani Group) को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मंगलवार को अडानी समूह की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में तो 5 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया.
क्रेडिटसाइट्स ने गौतम अडानी के अडानी समूह के कारोबार को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि ये समूह डिपली ओवरलीवरेज्ड (Deeply Overleveraged) है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी समूह आक्रामक होकर लगातार विस्तार कर रही है जिससे कंपनी के फाइनैंशियल पर दवाब बढ़ता जा रहा है. अडानी समूह ऐसे बिजनेस में कदम रख रहा जिसमें बहुत ज्यादा पूंजी की जरुरत है. रिपोर्ट में कहा गया कि प्रोमोटर की तरफ से ग्रुप कंपनियों में बहुत कम पूंजी डाला गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बाजार में दबदबा कायम करने के लिए अडानी समूह और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच कड़े प्रतिस्पर्धा करने की होड़ में गलत निर्णय लेने का भी खतरा बढ़ता जा रहा है.
क्रेडिट रिसर्च फर्म ने रिपोर्ट में कहा कि अडानी समूह पर बहुत ज्यादा कर्ज बकाया है और अपनी परिस्थिति का फायदा उठाने के चलते समूह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी कर्ज के जाल में फंस सकती है. रिपोर्ट में निवेशकों को अडानी समूह की कंपनियों में निगरानी के अभाव को लेकर आगाह किया गया है.
इस रिपोर्ट के चलते अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड सात कंपनियों में से छह कंपनियों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी ग्रीन एनर्जी 3.62 फीसदी, अडावी पावर 5 फीसदी, अडानी विल्मर 3.87 फईसदी, अडानी ट्रांसमिशन 0.62 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.90 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज में 0.87 फीसदी की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें
Wheat Price Increase: त्योहारों पर और सताएगी महंगाई! गेंहू की कीमतों में फिर से आई तेजी