Adani Group : एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) का अडानी समूह (Adani Group) अब नए कारोबार में कदम रखने जा रहा है. अडानी समूह अब देश में अब पानी की सप्लाई देने की योजना पर काम कर रहा है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत पकड़ रखने वाला अडानी समूह पहले से घर-घर बिजली और रसोई गैस सप्लाई देने का काम कर रहा है. गौतम अडानी अब वाटर प्यूरिफिकेशन के कारोबार में अपने कदम बढ़ा रहे है, इस खबर के आने के बाद पानी से जुड़े कारोबार जगत में चर्चा शुरू हो गई है. जानिए क्या है बड़ा अपडेट...
वाटर प्यूरिफिकेशन का होगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी समूह देश में पानी की सप्लाई करने की योजना बना रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज अब वाटर प्यूरिफिकेशन से लेकर उसके डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. अडानी ग्रुप की माने तो, इंफ्रास्ट्रक्वर सेक्टर के लिहाज से यह काफी अहम क्षेत्र है.
जानिए कंपनी ने क्या कहा
अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगशिन्दर सिंह (Jugshinder Singh, Chief Financial Officer, Adani Group) ने मीडिया से बातचीत में कंपनी के वाटर सेगमेंट में एंट्री को कंपनी के लिए अहम बताया है. उन्होंने कहा कि अडानी समूह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. हम पिछले 20 साल से इस सेक्टर में काम कर रहे हैं. इसलिए हम पानी को शुद्ध करने, शोधन करने और डिस्ट्रिब्यूट करने वाले सेक्टर में एंट्री करने को लेकर उत्साहित हैं. उनका कहना है कि कंपनी इस सेक्टर में संभावना और मौकों को तलाश रही है. साथ ही कंपनी की नजर इस सेगमेंट में ज्वॉइंट वेंचर प्रोजेक्ट्स और अपना अधिग्रहण कायम करने की है.
27 जनवरी को खुलेगा 20,000 करोड़ का एफपीओ
अडानी एंटरप्राइजेज अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) अगले हफ्ते 27 जनवरी 2023 को शुरू करने जा रही है. इसके जरिये से कंपनी की मंशा 20,000 करोड़ रुपये जुटाने पर है. इस एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 3,112 रुपये से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह देश में कोल इंडिया के 2015 में आए 22,558 करोड़ रुपये के एफपीटो के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा एफपीओ है. कंपनी का एफपीओ 27 जनवरी 2023 को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा. मालूम हो कि बड़े निवेशकों के लिये यह 1 दिन पहले खुल जाएगा.
यहां जारी होगा शेयर
मालूम हो अडानी इंटरप्राइजेज ने एफपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा हो चुकी है. लोअर बैंड पर शेयर पर 13.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि रिटले निवेशकों को 64 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया है. एंकर निवेशक अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ में 25 जनवरी 2023 को आवेदन कर सकेंगे. कंपनी पार्टली पेड बेसिस (Partly Paid Basis) पर शेयर्स जारी करेगी.
इस खबर में इनपुट भाषा से लिए गए है..
यह भी पढ़ें
ICICI Bank Loan Fraud Case: लोन घोटाला मामले में वेणुगोपाल धूत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत