Adani Group: अडानी समूह ने अपनी दो कंपनियों के और शेयर कर्जदाताओं के पास रखे गिरवी पर
Adani Group News: अडानी समूह ने 7 मार्च को 900 मिलियन डॉलर का भुगतान कर गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया था लेकिन अब कंपनी ने फिर से दो कंपनियों के शेयर गिरवी पर रखे हैं.
Adani Group: अडानी समूह ने अपनी कंपनियों के और ज्यादा शेयर लिए गए कर्ज की सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी के रूप में रखे हैं. एसबीआईकैप ट्रस्टी ने स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है. एसबीआईकैप ने शेयर बाजार को बताया कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 0.99 फीसदी शेयर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के कर्जदाताओं के लाभ के लिए गिरवी रखे गए हैं. अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के भी 0.76 फीसदी शेयर बैंकों में गिरवी रखे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की यूनिट एसबीआईकैप ने हालांकि ये नहीं बताया है कि अडानी एंटरप्राइजेज ने कितना कर्ज लिया हुआ है, जिसके लिए शेयरों को समूह को गिरवी के तौर पर रखना पड़ा है. गिरवी के तौर पर एसबीआईकैप के पास अब अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो फीसदी शेयर हो गए हैं तो अडानी ट्रांसमिशन के कुल 1.32 फीसदी शेयर्स गिरवी के तौर पर रखा गया है.
इससे पहले 7 मार्च 2023 को अडानी समूह ने कहा था कि उसने 7,374 करोड़ रुपये का कर्ज निवेशकों की कर्ज को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए चुका दिया है. कर्ज चुकाने के बाद 31 मिलियन या 4 फीसदी अडानी एंटरप्राइजेज के गिरवी रखे शेयर, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के 155 मिलियन या 11.5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन के 36 मिलियन या 4.5 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी के 1.2 फीसदी गिरवी रखे शेयर्स को छुड़ाया गया है. कंपनी ने कहा था कि इस प्रीपेमेंट के बाद कंपनी ने अब 2.016 अरब डॉलर का कर्ज चुका दिया जिसके एवज में शेयर गिरवी पर रखा गया था.
अडानी समूह ने ये नहीं बताया कि कर्ज को चुकाने के लिए पैसे कहा से आए लेकिन हाल ही में प्रमोटर्स ने जीक्यूजी पार्टनर्स को चार कंपनियों के शेयर बेचकर 15446 करोड़ रुपये जुटाये हैं. बीते चार वर्षों में अडानी समूह पर बकाया कर्ज दोगुना हो चुका है. 2024 में समूह को 2 बिलियन डॉलर विदेशी करेंसी बॉन्ड्स के लिए भुगतान करना है. बीते महीने निवेशकों के साथ साझा किए जानकारी के मुताबिक अडानी समूह पर बकाया कर्ज 2019 के 1.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें