Adani Green Energy Update: अडानी समूह की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में कंपनी के प्रमोटर्स 9350 करोड़ रुपये निवेश करेंगे. अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि कंपनी की बोर्ड की हुई बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रमोटर्स को 1480.75 रुपये शेयर प्राइस पर 9350 करोड़ रुपये के प्रीफरेंशियल वारंट्स जारी करने पर अपनी मंजूरी दे दी है. इस रकम के जरिए कंपनी अपने कर्ज के बोझ को कम करने के साथ पूजीगंत एक्सपेंडिचर पर खर्च करेगी.
स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि अडानी ग्रीन एनर्जी के प्रमोटर्स को 1480.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9350 करोड़ रुपये प्रीफरेंशियल वारंट जारी करने पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है. इस फंड के जरिए कर्ज चुकता करने के साथ ही 2030 तक 45 गीगावाट कैपेसिटी क्षमता बढ़ाने पर कंपनी खर्च करेगी. कंपनी ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी 2030 तक 45 गीगावाट के टारगेट को जरूर हासिल करेगी. 20.6 गीगावाट कैपेसिटी लॉक्ड किया जा चुका है., 40 गीगावाट एडिशन कैपेसिटी के लिए 2 लाख एकड़ जमीन सिक्योर किया जा चुका है जो 40 गीगावाट क्षमता के बराबर है और 9350 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश के लिए इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा.
अडानी ग्रीन एनर्जी के बोर्ड के इस फैसले पर अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, भारत रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में ग्लोबल लीडर बनने के कगार पर है और अडानी ग्रीन एनर्जी इस रिवॉल्युशन की अगुवाई कर रहा है. उन्होंने कहा अडानी फैमिली के निवेश का ये फैसला देश में स्वच्छ ईंधन के सपने को पूरा करने के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जहां हम पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर सकें साथ ही अपनी तेज वृद्धि और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन और अफोर्डेबल विकल्पों को अपनाएं. इस निवेश के जरिए अडानी ग्रीन एनर्जी अपने ग्रोथ टारगेट को हासिल करने में जरुर कामयाब होगा.
प्रमोटर्स के निवेश की खबरों के बीच आज के कारोबार में अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 4.38 फीसदी के उछाल के साथ 1600 रुपये पर क्लोज हुआ है. पिछले एक महीने में स्टॉक में 70 फीसदी का उछाल आ चुका है.
ये भी पढ़ें
Biggies Burger: इंफोसिस छोड़ी, 20 हजार रुपये में शुरू की कंपनी, आज है 100 करोड़ रुपये का साम्राज्य