अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की जनवरी में आई रिपोर्ट से अडानी समूह (Adani Group) को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो पा रही है. समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Adani MCap) और समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में आई गिरावट से अब तक उबरा नहीं जा सका है. दूसरी ओर अडानी समूह के कई सौदे एक के बाद एक कर अटकते जा रहे हैं.
400 करोड़ रुपये में होने वाला था सौदा
ईटी की एक खबर के अनुसार, अटके सौदों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है और अब इसमें नया नाम जुड़ा है एअरक्राफ्ट मेंटनेंस कंपनी एअर वर्क्स (Air Works) के साथ होने वाले प्रस्तावित सौदे का. अडानी समूह ने एअर वर्क्स को 53 मिलियन डॉलर यानी करीब 400 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना तैयार की थी. इसके लिए दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई थी. इसके लिए तारीख भी तय हुई थी, जो अब निकल चुकी है.
क्रिसिल ने बताई है ये बात
ईटी की खबर में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) के हवाले से यह जानकारी दी गई है. क्रिसिल ने अपने एक हालिया नोट में बताया है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत नहीं हो रही है और आगे होने की उम्मीद भी नहीं है. इसका मतलब हुआ कि अडानी समूह के द्वारा एअर वर्क्स को खरीदने की योजना संभवत: टल गई है. इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि यह डील शायद टल चुकी है.
अडानी समूह ने बदल दी है रणनीति
हालांकि अभी तक अडानी समूह या एअर वर्क्स की तरफ से इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. वैसे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह के कई सौदे टाले गए हैं. समूह ने कारोबार करने की अपनी रणनीति में व्यापक बदलाव किया है. आक्रामक तरीके से अधिग्रहण कर नए-नए क्षेत्रों में पैर पसारने के लिए मशहूर रहे अडानी समूह ने अब कर्ज कम करने पर पूरा ध्यान दे दिया है. समूह ने फिलहाल नए सौदों को टालने की रणनीति अपनाई है.
कई क्षेत्रों में मौजूद है अडानी समूह
अडानी समूह अभी के समय में भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है. यह समूह एफएमसीजी से लेकर ग्रीन एनर्जी और पोर्ट से लेकर एअरपोर्ट तक के बिजनेस में सक्रिय है. अडानी समूह के पास अभी भारत में 7 हवाईअड्डों के परिचालन का अधिकार है. एअर वर्क्स के अधिग्रहण से अडानी के एयरपोर्ट बिजनेस को विस्तार मिलने वाला था.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग के अलावा ये काम भी करती हैं मौनी रॉय, होती है इतने करोड़ों की कमाई