Adani Group Update: अडानी समूह (Adani Group) ने समय से पहले ही अपने ऊपर बकाये 2.65 बिलियन डॉलर कर्ज का भुगतान कर दिया है. समूह ने प्रीपेमेंट प्रोग्राम ( Prepayment Program) के तहत 31 मार्च के समय सीमा के पहले ही कर्ज चुकता कर दिया है. जिससे निवेशकों के भरोसे को जीतने में मदद मिल सके. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ( Hindenberg Research Report) में अडानी समूह पर बकाये भारी भरकम कर्ज को लेकर सवाल उठाये गए थे.
अपने बयान में अडानी समूह ने कहा कि उसने 2.15 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकता कर दिया जो शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था. इसके अलावा समूह ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के अधिग्रहण करने के लिए जो 500 मिलियन डॉलर का लोन लिया था उसे भी चुका दिया गया है.
5 जून को जारी किए गए क्रेडिट नोट में अडानी समूह ने बताया कि ग्रुप ने 2.15 बिलियन डॉलर कर्ज का पूरा प्रीपेमेंट कर दिया है जो समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को बंधक के तौर पर रखकर लिया गया था. साथ ही 700 मिलियन डॉलर का लोन अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण करने के लिए लिया गया था. अडानी समूह ने बताया कि 203 मिलियन डॉलर ब्याज के रूप में पेमेंट किया गया है. क्रेडिट अपडेट में समूह ने जानकारी दी है चार लिस्टेड ग्रुप के शेयर्स जीक्यूजी पार्टनर्स को 1.87 बिलियन डॉलर में बेचने की प्रक्रिया को पूरी कर ली गई है.
अडानी समूह ने क्रेडिट अपडेट में कहा कि इस उतार चढ़ाव के दौर में समय से पहले कर्ज घटाने की प्रक्रिया उसके मजबूत नगदी मैनेजमेंट को प्रमाणित करता है. 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ गई थी. लेकिन जीक्यूजी पार्टनर्स के कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के बाद समूह के शेयरों को मजबूती मिली.
ये भी पढ़ें