Adani Group: सॉवरेन फंड से 3 अरब डॉलर के कर्ज हासिल करने की डील को अडानी समूह ने बताया अफवाह, स्टॉक एक्सचेंजों को दी सफाई
Adani Enterprises: जब से सॉवरेन फंड से 3 अरब डॉलर कर्ज लेने की डील की खबर सामने आई थी अडानी समूह के स्टॉक्स में तेजी जा रही थी.
Adani Group: अडानी समूह (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) ने स्टॉक एक्सचेंजो ( Stock Exhanges) को स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि सॉवरेन फंड ( Sovereign Fund) से 3 बिलियन डॉलर कर्ज लेने की डील की रिपोर्ट अफवाह ( Rumour) है. बुधवार को इस खबर के सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों ने अडानी इंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण मांगा था जिसपर रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है.
बुधवार रॉयटर्स ने बिना नाम बताये दो सूत्रों के हवाले से कहा था कि अडानी समूह ने कर्ज देने वालों को बताया है कि उसने लोन सिक्योर कर लिया है. सॉवरेन फंड से 3 अरब डॉलर के कर्ज को अडानी समूह ने सिक्योर कर लिया है और ये क्रेडिट लाइन 5 अरब डॉलर तक भी जा सकता है. हालांकि इस खुलासे में सॉवरेन फंड के नाम का खुलासा नहीं किया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद बुधवार को ही स्टॉक एक्सचेंजों की तरफ से अडानी इंटरप्राइजेज से इस खबर को लेकर सफाई मांगी गई थी.
स्पष्टीकरण मांगने के बाद गुरूवार को अडानी इंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि, हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि जो खबरें छपी है वो बाजार का अफवाह प्रतीत होता है और इसलिए हमारे लिए इस पर कुछ भी कमेंट करना गलत होगा. अडानी इंटरप्राइाजेज ने आगे लिखा कि सेबी के लिस्टिंग बाध्यताओं और डिस्क्लोजर रेग्युलेशन 2015 के तहत स्टॉक एक्सचेंजों के साथ हुए हमारे समझौते के तहक हम आगे भी सभी डिस्क्लोजर करते रहेंगे जैसे पहले भी हमने किया है.
बुधवार को इस खबर के सामने के आने के बाद अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में कई दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया था. और कई शेयर्स अपर सर्किट पर बंद हुए थे और गुरूवार को भी अडानी समूह के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रहा.
ये भी पढ़ें