Adani Group Update: अडानी समूह की सब्सिडियरी कंपनियों ने 600 मिलियन डॉलर के अमेरिकी डॉलर बॉन्ड जारी करने की प्रस्तावित योजना को रद्द कर दिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने कंपनी के बोर्ड सदस्य गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ आरोप तय किए हैं और इन बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अमेरिकी डॉलर बॉन्ड नहीं जारी करने का फैसला किया है. 


अडानी समूह ने टाला डॉलर बॉन्ड जारी करने की योजना 


स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने अपडेट में कहा, यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (United States Department of Justice) और यूनाइटेड स्टेट्स सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (United States Securities and Exchange Commission) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क के इस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में आपराधिक आरोप जारी करते हुए हमारे बोर्ड के सदस्य गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ सिविल शिकायत जारी किया है. कंपनी ने बताया कि अमेरिका के इस जस्टिस डिपार्टमेंट ने बोर्ड के सदस्य विनीत जैन पर भी आपराधिक आरोप लगाये हैं.   


अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कहा, इन बातों के सामने आने के बाद हमारी सब्सिडियरी ने ये फैसला लिया है कि प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर डॉमिनेटेड बॉन्ड ऑफरिंग  (USD Denominated Bond Offerings) को अब जारी नहीं किया जाएगा. 


गौतम अडानी की बढ़ी मुश्किलें!


दरअसल अडानी समूह के चेयरमैन और ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 18वें सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) समेत सात लोगों पर अमेरिकी अदालत में भारत में सोलर प्रोजेक्ट्स हासिल करने के लिए 265 मिलियन डॉलर (2250 करोड़ रुपये के करीब) की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं. प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अडानी और अन्य लोगों ने अमेरिकी निवशकों से पैसा जुटाने की कोशिशों के दौरान झूठ बोला है.


अडानी शेयरों में हाहाकार 


गौतम अडानी समेत कंपनी से जुड़े सात लोगों पर लगाये गए इन आरोपों के चलते अडानी ग्रीन एनर्जी समेत स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी 10 अडानी कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली है. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ, तो अडानी एंटरप्राइजेज में 21 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 20 फीसदी और अडानी एनर्जी सोल्युशंस में भी 20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group Stocks: अडानी समूह के शेयरों में मचा हाहाकार, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स