Adani Group Investment in Andhra Pradesh: अडानी समूह (Adani Group) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आंध्र प्रदेश में अडानी ग्रुप सीमेंट के दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रहा है. साथ ही 15,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना (Renewable Power Projects) को लेकर काम होगा और एक डेटा सेंटर (Data Centre) भी स्थापित किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के सीईओ (CEO Adani Ports and SEZ Ltd) करण अडानी ने शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा है कि कंपनी आंध्र प्रदेश में अपनी उपस्थिति को अब दोगुना करना चाहती है. जिसे लेकर ये कदम उठाये गए है. 


इन्वेस्टर्स समिट में हुआ ऐलान


करण अडानी ने आंध्र प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में कहा कि समूह ने राज्य में कृष्णापटनम और गंगावरम में संचालित 2 समुद्री बंदरगाहों की क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है, लेकिन इसमें कितना इन्वेस्ट होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. राज्य में अडानी ग्रुप पहले से 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ टॉप पर है, जिसके जरिये 18,000 से अधिक प्रत्यक्ष और 54,000 अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार भी दिया गया है. 


इतनी होगी सीमेंट यूनिट की क्षमता 


अडानी ग्रुप की बंदरगाह कंपनी के सीईओ ने कहा कि, अडानी ग्रुप कडप्पा और नादिकुडी में हर साल 10 मिलियन टन की कुल क्षमता वाले सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रहा है. राज्य के साथ-साथ विशाखापत्तनम में 400 मेगावाट का एक डेटा सेंटर भी तैयार किया जाएगा. 


अडानी के पास आंध्र में सबसे बड़े बंदरगाह


करण अडानी ने कहा कि वर्तमान में, अडानी ग्रुप के पास आंध्र प्रदेश में दो सबसे बड़े निजी बंदरगाह है. जिनका नाम कृष्णापटनम और गंगावरम है, इसका संचालन उनका ग्रुप कर रहा है, जिसकी कुल क्षमता 100 मिलियन टन प्रति वर्ष है. अगले 5 सालों में, हम न केवल इसकी क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य रखते है, बल्कि इन बंदरगाहों को औद्योगिक बंदरगाह शहरों में बदलने के टारगेट से काम कर रहे है. अगले कुछ सालों में अनंतपुर, कडप्पा, कुरनूल, विशाखापत्तनम और विजयनगरम के 5 जिलों में 15,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group: निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए अब अमेरिका यूरोप दुबई में होगा अडानी समूह का फिक्स्ड इनकम इंवेस्टर्स रोडशो