Adani Stocks Today: अडानी समूह के शेयरों में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. कुछ शेयरों में मामूली बढ़त देखी जा रही है तो कुछ शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है.

कौन से शेयरों में दिख रही तेजी

अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से आज अंबुजा सीमेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड, एसीसी और अडानी पावर के शेयरों में ही आज मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है. बाकी 6 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.

आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1721.35 (-1.7%)
अडानी ग्रीन 863 (-2.1%)
अडानी पोर्ट्स 626.75 (-0.8%)
अडानी पावर 192.55 (+0.5%)
अडानी ट्रांसमिशन 972.85 (-2.0%)
अडानी विल्मर 398.55 (-1.8%)
अडानी टोटल गैस 871.95 (+0.5%)
एसीसी 1,683.85 (+1.00%)
अंबुजा सीमेंट 371.60 (+1.66%)
एनडीटीवी 186.70 (-2.61%)

कैसे खुला आज बाजार

नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.64 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,131.16 पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 17,427.95 पर खुलने में कामयाब रहा है.

अडानी पोर्ट्स के नाम एक और बंदरगाह

अडानी ग्रुप ने एक और बंदरगाह को अपने नाम किया है. अडानी पोर्ट और स्पेशल इकोनाॅमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल के अप्रूवल (NCLT) मिलने के बाद कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया है. कंपनी ने कहा कि डील पूरी की जा चुकी है. अडानी पोर्ट के सीईओ करण अडानी ने कहा कि कराईकल बंदरगाह के खरीदारी के साथ ही अब अडानी ग्रुप देशभर में 14 बंदरगाह को चला रहा है. 

ये भी पढ़ें

Manufacturing PMI:  मार्च में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियां 3 महीने के उच्च स्तर पर, नौकरियों में हुई कटौती