Adani Group Shares Crashes: शेयर बाजार में दोपहर बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते औंधे मुंह गिरे अडानी समूह की कंपनियों के शेयर
Adani Group: शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चलते अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में 1.38 फीसदी से लेकर 6.87 फीसदी तक की गिरावट रही.
Adani Group Crashes: गुरुवार सुबह ही अडानी समूह शेयर बाजार में 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटाईजेशन का मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी समूह बनी लेकिन दोपहर बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी मुनाफावसूली देखी गई. शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टेड सभी 7 शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ गई. इस बड़ी गिरावट की वजह शेयर बाजार में गिरावट भी है, सेंसेक्स 575 और निफ्टी 168 अंक गिरकर बंद हुआ है.
गुरुवार को औंधे मुंह गिरे अडानी समूह के शेयर
अडानी समूह की कंपनियों में अडानी टोटल गैस के शेयर के भाव में सबसे तेजी गिरावट रही. ये 6.87 फीसदी की गिरावट के साथ 2362 रुपये पर जाकर बंद हुआ. तो अओ्डाोलग ऊदूोत नी इंटरप्राइजेज 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 2099 रुपये पर जाकर क्लोज हुआ. बीते कुछ दिनों से अडानी पावर और अडानी विल्मर की तेजी पर ब्रेक लग गया. और दोनों कंपनियों के शेयर 4.98 फीसदी और 4.99 फीसदी के बंद हुआ. दोनों में लोअर सर्किट लगा था. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 3.82 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 1.38 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
खुब मालामाल किया अडानी समूह के शेयरों ने
बीते कई समय से अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी जा रही थी. बीते एक साल में अडानी पावर के शेयर में 157 फीसदी, अडानी टोटल गैस के शेयर में 50 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 67 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 51 फीसदी, अडानी पोर्ट्स के शेयर में 17 फीसदी और अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 28 फीसदी की तेजी आई है. वहीं इस वर्ष लिस्ट हुए अडानी विल्मर के शेयर में 180 फीसदी का उछाल आ चुका है.
ये भी पढ़ें