Adani Share Price: घरेलू शेयर बाजार की ऐतिहासिक रैली के बीच अडानी के शेयर भी आज सातवें आसमान पर हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले आज सोमवार के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के शेयरों में 16 फीसदी तक की तेजी आई है.


रैली की अगुवाई कर रहे ये शेयर


सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अडानी समूह के सभी शेयर शानदार बढ़त में कारोबार कर रहे थे. अडानी पावर (Adani Power) सबसे ज्यादा 14 फीसदी मजबूत था. एक समय यह शेयर 16 फीसदी चढ़ा हुआ था. इसी तरह अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 10 फीसदी से ज्यादा के फायदे में था. समूह का फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) करीब 7 फीसदी के फायदे में था.


अडानी के इन शेयरों में भी तेजी


अडानी के अन्य शेयरों को देखें तो अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 7 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 8 फीसदी, अडानी ग्रीन (Adani Green) में 4 फीसदी, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में 4 फीसदी से ज्यादा, एनडीटीवी (NDTV) और एसीसी (ACC) में लगभग 4-4 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में लगभग 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी.
धरे रह गए सारे अनुमान


रिकॉर्ड उच्च स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी


घरेलू बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांक आज रिकॉर्ड तेजी में हैं. दोनों सूचकांक आज के कारोबार के शुरुआती सेशन में नए हाई लेवल का रिकॉर्ड बना चुके हैं. सुबह बीएसई सेंसेक्स एक समय 26 सौ अंक से ज्यादा मजबूत हो गया था. निफ्टी भी 3 फीसदी तक की उड़ान भर चुका है.


कल आएगा लोकसभा चुनाव का परिणाम


शेयर बाजार में यह तेजी ऐसे समय आई है, जब एक दिन बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती होने वाली है. लगभग सारे एक्जिट पोल ने मोदी सरकार की वापसी के अनुमान दिए हैं. उसके बाद से बाजार में उत्साह का माहौल है.


इतनी हो गई अडानी की दौलत


इससे पहले अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक बार फिर से मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया और भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर गौतम अडानी अब 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अडानी पहले भी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ चुके हैं. हालांकि उस समय हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. अब लगभग डेढ़ साल के बाद वह फिर से भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने में कामयाब हुए हैं.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में मोदी की लहर, आंख खुलते ही 11 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत