Adani Shares: अडानी समूह के शेयरों का आज भी बुरा हाल, कुल 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घटा मार्केट कैप
Adani Group Shares Downfall: अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट से आज समूह के शेयरों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान देखा जा रहा है.
Adani Group Shares: अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) चल रहा संकट आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है. आज अडानी ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. अरबपति गौतम अडानी के ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार गिरावट है क्योंकि इनमें बिकवाली की राह पर ही निवेशक चल रहे हैं. अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट से आज इन शेयरों में 40,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन का नुकसान देखा जा रहा है.
अडानी शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज आज की टॉप लूजर साबित हो रही
पोर्ट्स से लेकर पावर सेक्टर में काम कर रहे इस समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज आज की अडानी ग्रुप की टॉप लूजर रही और इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 11.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1,397.25 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर देखा जा रहा है.
अडानी समूह के अन्य शेयरों का क्या है हाल
अडानी टोटल गैस में 5 फीसदी के लोअर सर्किट के बाद 833 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा अडानी विल्मर में भी 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 390.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 539.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर रुका हुआ है. वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट के बाद 789.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार देखा जा रहा है.
कब से आ रही है अडानी समूह के शेयरों में गिरावट
अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी समूह के ऊपर रिपोर्ट के बाद से ही अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला चालू है. ये रिपोर्ट 25 जनवरी को सामने आई थी और तभी से अडानी समूह के शेयरों का डाउनफॉल शुरू हो गया है. तब से लेकर अब तक अडानी समूह की 10 कंपनियों का मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.69 लाख करोड़ रुपये तक घट चुका है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज हुए सस्ते, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स