Adani Group Stocks: सेबी की जांच की खबर के बाद अडानी समूह के 10 में से 8 शेयर गिरावट के साथ हुए बंद
Adani Group: अडानी समूह के दोनों सीमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. जबकि बाकी कंपनियों के स्टॉक लाल निशान में बंद हुए.
Adani Stocks Update: अडानी समूह के स्टॉक्स के लिए नए वित्त वर्ष 2023-24 का पहले कारोबारी दिन निराशाजनक साबित हुआ है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड समूह के 10 शेयरों में से 8 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि दोनों सीमेंट कंपनी एसीसी और अंबुजा सीमेंट के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
सोमवार के कारोबारी सेशन में अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1717 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी 4.96 फीसदी की गिरावट के साथ 837.45 रुपये, अडानी पोर्ट्स 0.65 फीसदी, अडानी पावर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 190.55 रुपये, अडानी टोटल गैस 2.58 फीसदी गिरावट के साथ 2.58 फीसदी, अडानी विल्मर 2.50 फीसदी गिरकर 395.70 रुपये और एनडीटीवी 2.87 फीसदी गिरकर 186 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया और शेयर 943 रुपये पर क्लोज हुआ है.
अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. एसीसी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 1709 रुपये और अंबुजा सीमेंट 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 375 रुपये पर बंद हुआ है.
क्यों आई अडानी स्टॉक्स में गिरावट
शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी की तरफ से अडानी समूह के स्टॉक्स में जांच की खबर सामने आने के बाद शेयरों में ये गिरावट आई है. थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन में अनिमितता और रेग्युलेटरी नियमों के उल्लघंन के मामले की सेबी जांच कर रही है. रॉयटर्स के मुताबिक सेबी अडानी समूह की चेयरमैन गौतम अडानी के भाई विनोद अंबानी से जुड़े तीन ऑफशोर कंपनियां के साथ समूह की कंपनियों के लेन-देन की जांच कर रही है.
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अमेरिका बेस्ड जीक्यूजी पार्टनर्स के 15,000 करोड़ रुपये में समूह के कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के बाद शेयर संभलने लगे थे. लेकिन एक बार फिर नेगेटिव खबरों के चलते अडानी समूह के स्टॉक्स दबाव में है.
ये भी पढ़ें