Adani Stocks Update: मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में अडानी समूह के शेयरों में बीते कई दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से 4 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए है. बाकी कंपनियों के शेयरों में भी भी गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर भी समूह के स्टॉक्स पर रहा. 

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज के सेशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली. एक समय शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई थी. लेकिन क्लोजिंग के समय शेयर 7.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1738 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 654 रुपये पर बंद हुआ है. 

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 211.1 -5
अडानी एंटरप्राइजेज 1738.2 -7.27
अडानी ग्रीन 706 -1.49
अडानी पोर्ट्स 654.5 -3.92
अडानी पावर 204.35 -4.99
अडानी ट्रांसमिशन 902.2 -5
अडानी विल्मर 414 -4.94
अडानी टोटल गैस 947.2 -5
एसीसी 1738.4 -1.79
अंबुजा सीमेंट 353.4 -3.97

अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर और एनडीटीवी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया जिसके चलते इन कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेडिंग रोकना पड़ा. अडानी विल्मर का शेयर 4.94 फीसदी की गिरावट के साथ 414 रुपये पर बंद हुआ है. एसीसी में 1.79 फीसदी और गुजरात अंबुजा में 3.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सबसे कम गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में रही जो 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 706 रुपये पर बंद हुआ है. 

अडानी समूह के शेयर में गिरावट की वजहों को देखें तो जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के बाद शेयरों में एकतरफा शानदार तेजी देखने को मिली थी. जिसके बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं. वहीं संसद में अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोपों पर जांच को लेकर जेपीसी की मांग का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. इसके चलते भी शेयरों पर दबाव देखा गया है. 

ये भी पढ़ें 

Fuel Tax Rates: पेट्रोल-डीजल और अन्य पेट्रो प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाकर सरकारों ने 6 साल में की 36.66 लाख करोड़ रुपये की कमाई!