Adani Portfolio Stocks: बुधवार को अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका के हिंडेनबर्ग रिसर्च एलएलसी (Hindenburg Research LLC) ने कहा कि कंपनी अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली कर रही है. रिसर्च फर्म का कहना है कि अडानी समूह के स्टॉक्स अपनी उचित वैल्यूएशन से 85 फीसदी महंगा है.  हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अपने रिपोर्ट में समूह पर मार्केट मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का भी आरोप लगाया है.  


Hindenburg Research का ये रिपोर्ट तब आया है जब दो दिनों बाद 27 जनवरी 2023 को अडानी इंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) खुलने वाला है. हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के चलते अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. अडानी पोर्ट्स 6.10 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5.69 फीसदी, अडानी टोटल गैस 4.72 फीसदी, अडानी पावर 4.75 फीसदी, अडानी विल्मर 4.97 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3.67 फीसदी  और अडानी इंटरप्राइजेज 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.  अडानी समूह द्वारा हाल ही में खरीदी सीमेंट कंपनियों- अंबुजा सीमेंट के शेयर 8.14 फीसदी और एसीसी 7.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. 


अडानी समूह की प्रतिक्रिया


Hindenburg Research की रिपोर्ट पर अडानी समूह के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हम हिंडेनबर्ग रिसर्च की छपी रिपोर्ट से हैरान हैं क्योंकि उन्होंने हमसे बिना संपर्क किए या फिर सही तथ्यों को वेरिफाई किए बगैर ये रिपोर्ट पब्लिश किया है. अडानी समूह ने कहा कि ये रिपोर्ट चुनिंदा गलत सूचनाओं और बासी, निराधार और बदनाम करने वाले आरोपों का एक दुर्भावनापूर्ण मिश्रण है जिसे भारत के उच्चतम न्यायालयों में परखा गया है और उसे कोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है. 






अडानी समूह ने रिपोर्ट की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं. अडानी ग्रुप के सीएफओ ने कहा है कि रिपोर्ट के प्रकाशन का समय साफ तौर पर अडानी समूह की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के साथ-साथ अडानी एंटरप्राइजेज के आने वाले फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने हमेशा से अडानी समूह पर वित्तीय विशेषज्ञों और प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए विस्तृत विश्लेषण और रिपोर्ट के आधार पर अपना भरोसा जताया है. 


ये भी पढ़ें 


Union Budget 2023: मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट में लगेगा मिठास का तड़का! 26 जनवरी को वित्त मंत्रालय में होगा हलवा सेरेमनी