Adani Group Stocks Crash: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयरों में से 6 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. वहीं जिन चार शेयर जिसमें सर्किट नहीं लगा है वे भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 


फिर औंधे मुंह गिरे अडानी समूह के शेयर 


अडानी समूह के स्टॉक्स पर नजर डालें तो अडानी इंटरप्राइजेज का स्टॉक 8 फीसदी गिरा हुआ है और 1702 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रीन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 688, अडानी विल्मर 5 फीसदी गिरकर 414 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 1127 रुपये, अडानी पावर 5 फीसदी गिरकर 156 रुपये, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी गिरकर 1192 रुपये, अडानी पोर्ट्स 7 फीसदी गिरकर 543 रुपये, एसीसी 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1801 रुपये, अंबुजा सीमेंट 6.35 फीसदी गिरकर 338 रुपये और एनडीटीवी में 5 फीसदी की गिरावट के साथ 198 रुपये पर लोअर सर्किट लगा है. 


क्यों गिरे अडानी समूह के स्टॉक्स 


रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी समूह की कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को डाउनग्रेड किया है जिसके चलते अडानी समूह के स्टॉक्स में ये गिरावट आई है. कंपनी के बॉन्ड पोर्टफोलियो में भारी नुकसान की आशंका है जिसके चलते समूह के शेयरों पर ये दबाव देखा जा रहा है. शुक्रवार को मूडीज ने अडानी समूह की आठ कंपनियों के बॉन्ड्स के आउटलुक को डाउनग्रेड कर दिया था. 


अडानी समूह ने रेवेन्यू अनुमान को घटाया!


बाजार इस बात से भी निराश है कि अडानी समूह ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के लक्ष्य को घटा दिया है और इसके साथ ग्रुप कैपिटल एक्सपेंडीचर घटाने जा रहा है. अडानी समूह ने अब अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15-20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा है  जो कि 40 फीसदी था. समूह के कैपिटल एक्सपेंडीचर प्लान यानि कंपनियों के विस्तार योजना पर किए जाने वाले खर्च को घटाएगी. अभ कंपनी का फोकस वित्तीय तौर पर समूह को मजबूत बनाने पर रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें


SEBI: अडानी समूह पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को जानकारी देगा सेबी, किन मामलों पर होगी बात- जानें