Adani Group Stocks: भारी गिरावट के साथ बंद हुए अडानी समूह के सभी 10 स्टॉक्स, अडानी एनर्जी में 7.18% की बड़ी गिरावट
Adani Group Shares: बाजार में मुनाफावसूली का खामियाजा अडानी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को भी उठाना पड़ा है. 4.70 से लेकर 7.18 फीसदी तक स्टॉक्स में गिरावट आई है.
Adani Group Stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी समूह के सभी 10 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे बड़ी गिरावट अडानी एनर्जी के स्टॉक में देखने को मिली है जो पहले अडानी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था. फ्लैगशिप कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ है.
औंघे मुंह गिरे अडानी के शेयर्स
अडानी समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी गिरावट अडानी एनर्जी के शेयर में रही है जो 7.18 फीसदी की गिरावट के साथ 999 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी टोटल गैस का शेयर 6.39 फीसदी की गिरावट के साथ 960.70 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का शेयर 5.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1012 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.35 फीसदी की गिरावट के साथ 2783 रुपये पर बंद हुआ है.
अडानी के सीमेंट स्टॉक्स भी गिरे
आज के कारोबार में अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. एसीसी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 2086 रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि अंबुजा सीमेंट 6.11 फीसदी की गिरावट के साथ 490 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी पावर 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ 508.80 रुपये तो अडानी विलमर 4.70 फीसदी की गिरावट के साथ 346 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक भी 5.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपये पर तो एनडीटीवी 5.81 फीसदी की गिरावट के साथ 264 रुपये पर बंद हुआ है.
बाजार में बड़ी गिरावट
निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट में अडानी समूह के स्टॉक्स का बड़ा योगदान है. निफ्टी के 50 शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट इंडेक्स में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के स्टॉक में देखने को मिली है. हाल के दिनों में अडानी समूह के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें