Adani Group Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भी अडानी समूह के शेयर्स बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं. बाजार के खुलते ही 8 फीसदी तक अडानी ग्रुप के शेयर्स जा लुढ़के. आज के सेशन में सबसे बड़ी गिरावट अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में देखने को मिली है जो 7.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1060 रुपये पर जा लुढ़का है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स भी करीब 5 फीसदी तक की गिरावट के साथ खुला है. 


फिर धड़ाम गिरे अडानी स्टॉक्स 


अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली के चलते अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 7.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1060 रुपये, अडानी एनर्डी सोल्युशंस का स्टॉक 6.82 फीसदी गिरकर 650 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज 4.24 फीसदी गिरकर 2090 रुपये, अडानी पोर्ट्स 5.32 फईसदी की गिरावट के साथ 1055 रुपये, अडानी पावर 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 451 रुपये, अडानी टोटाल गैस 6.12 फीसदी गिरकर 565 रुपये, अडानी विल्मर 4.86 फीसदी घटकर 280 रुपये और अंबुजा सीमेंट 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 482 रुपये और एसीसी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 2009 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


फंडिंग जुटाना होगा महंगा!


रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ( S&P) ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के आउटलुक की समीक्षा करते हुए अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी आरजी2 (AGEL RG2), अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड की रेटिंग BBB- पर बरकरार रखा है. लेकिन रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चेयरमैन गौतम अडानी और दूसरे एग्जीक्यूटिव्स पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद समूह के फंड जुटाने की कवायद को झटका लग सकता है साथ ही फंडिंग कॉस्ट में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.  


क्या है पूरा मामला 


अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और कंपनी के दूसरे एग्जीक्यूटिव्स पर 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं. इस खबर के सामने आने के बाद 21 नवंबर 2024 को अडानी समूह के स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली थी. इसके चलते अडानी समूह का मार्केट कैप 2.20 लाख करोड़ रुपये घट गया तो गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी 12 बिलियन डॉलर की कमी आ गई. हालांकि कंपनी ने एक बयान जारी कर गौतम अडानी और अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. कंपनी ने कहा कि वो उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगी.  


ये भी पढ़ें 


China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!