Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenberg Research) रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) के स्टॉक्स को खरीदकर उसे संकट से उबारने वाले एनआरआई इंवेस्टर्स राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners ) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के बीच अडानी समूह के चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा दिया है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी एनर्जी सोल्युशंस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाया है. 


जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी 


अडानी एंटरप्राइजेज में जीक्यूजी पार्टनर्स का स्टेक दूसरी तिमाही में 3.4 फीसदी से बढ़कर 3.52 फीसदी पर आ गया है. अडानी एनर्जी सोल्युशंस में भी पहली तिमाही के 4.7 फीसदी के मुकाबले जीक्यूजी पार्टनर्स का स्टेक बढ़कर 4.7 फीसदी पर आ गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी में राजीन जैन की कंपनी का स्टेक 4.21 फीसदी हो गया है जो पहले 4.16 फीसदी रहा था. अंबुजा सीमेंट में भी जीक्यूजी पार्टनर्स ने अपनी हिस्सेदारी को 1.35 फीसदी से बढ़ाकर 2.05 फीसदी कर लिया है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने इस अवधि के दौरान अडानी पोर्ट्स में और अडानी पावर में अपने स्टेक घटाया है.  


प्रमोटर्स ने 2 कंपनियों में घटाया स्टेक 


जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान अडानी समूह ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपने स्टेक को 74.72 फीसदी से बढ़ाकर 74.89 फीसदी कर लिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी में भी प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी को 57.52 फीसदी से बढ़ाकर 60.94 फीसदी कर लिया है. प्रमोटर्स ने अडानी पावर में भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है और उसे 72.71 फीसदी से बढ़ाकर 74.96 फीसदी कर लिया है. हालांकि प्रमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट में अपने स्टेक को घटाकर 70.33 फीसदी से 67.57 फीसदी और अडानी एनर्जी में 74.94 फीसदी से घटाकर 69.94 फीसदी कर लिया है.     


जीक्यूजी पार्टनर्स ने उबारा संकट से 


जनवरी 2023 में शार्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के स्टॉक्स के खिलाफ रिपोर्ट के सामने के बाद से समूह के शेयर 85 फीसदी तक गिर गए थे. तब जीक्यूजी पार्टनर्स के को-फाउंडर राजीव जैन ( Rajiv Jain) ने 15446 करोड़ रुपये में अडानी समूह की चार कंपनियों के शेयर खरीदकर समूह को संकट से उबारा था. राजीव जैन के चलते देश-विदेश के निवेशकों का अडानी समूह की कंपनियों पर फिर से निवेशकों का भरोसा लौटा और उसके बाद तो अडानी समूह के स्टॉक्स में निवेश के जरिए जीक्यूजी पार्टनर्स ने गजब की कमाई की तो दो को छोड़कर सभी अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स पुराने हाई को पार पाने में कामयाब रहे. 


ये भी पढ़ें 


Retail Inflation Data: महंगी सब्जियों के चलते 9 महीने के उच्च स्तरों पर आ गई महंगाई, सितंबर में 5.49 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर