Adani Stock Opening Today: अडानी ग्रुप के शेयर आज फिर बढ़ोतरी के साथ खुले. NSE पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) समेत ग्रुप के सभी 10 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. वही तीन शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट देखा गया. स्टॉक्स में तेजी के साथ ही अडानी ग्रुप का मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) भी बढ़ा है. 

किन शेयरों में अपर सर्किट 

मगंलवार, 11 अप्रैल 2023 को अडानी ग्रुप के लिस्टेड सभी 10 कंपनियों में से तीन कंपनियों ने अपर सर्किट लगाया है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 5 फीसदी के उछाल पर है. वहीं अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के स्टॉक में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट है. 

अडानी एंटरप्राइजेज का क्या हाल 

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी एंटरप्राइजेज 1,813 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जिसमें 0.88 फीसदी की उछाल आई है. इसके अलावा, अडानी विल्मर 1.54 फीसदी चढ़कर 416.30 रुपये प्रति शेयर पर है. अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और अन्य सभी अडानी कंपनियों के स्टॉक में उछाल है.

आज ऐसी हुई अडानी समूह के शेयरों की शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1,813 (+0.88%)
अडानी ग्रीन 944.10 (+5.0%)
अडानी पोर्ट्स 656.90 (+0.75%)
अडानी पावर 195.60 (+0.82%)
अडानी ट्रांसमिशन 1,050.85 (+5.00%)
अडानी विल्मर 416.30 (+1.54%)
अडानी टोटल गैस 951.45 (+5.0%)
एसीसी 1,748.65 (+0.44%)
अंबुजा सीमेंट 386.85 (+0.65%)
एनडीटीवी 196.45 (+0.61%)

कैसा है बाजार का हाल 

शेयर बाजार में आज अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं. आईटी सेक्टर के टॉप स्टॉक में गिरावट है, जबकि बैंकों के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है. सेंसेक्स ने 60,000 के लेवल पार कर लिया है और निफ्टी में भी 17700 के ऊपर है. सेंसेक्स 182.09 अंक की उछाल दर्ज की है. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 80.75 अंक अंक बढ़कर ओपन हुआ. 

पटरी पर लौट रहे अडानी ग्रुप के शेयर

24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अडानी समूह के स्टॉक वापस पटरी पर आने लगे हैं. पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप के शेयरों उछाल देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening:  बाजार में तेज उछाल, सेंसेक्स 60,000 के ऊपर खुला, निफ्टी 17700 के पार ओपन