Adani Group Stocks Opening on 26 June: पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप के स्‍टॉक में गिरावट के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में इसके ज्‍यादातर कंपनियों के स्‍टॉक में बढ़ोतरी देखने को मिली. अडानी ग्रुप के लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी है. सिर्फ एक कंपनी का स्‍टॉक लाल निशान पर है. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर कारोबार कर रहे अडानी पावर ने सबसे ज्‍यादा उछाल दर्ज की है. 

सिर्फ इस कंपनी के स्‍टॉक में गिरावट 

पिछले हफ्ते के दौरान अडानी ग्रुप के सभी शेयरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि सोमवार को मार्केट ओपन होते ही इसके सभी शेयर ग्रीन में आ गए. सिर्फ अंबुजा सीमेंट के स्‍टॉक में गिरावट हुई है. अंबुजा सीमेंट एनएसई पर 0.23 फीसदी गिरकर 424.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 

अडानी पावर ने लगाई छलांग 

पिछले कुछ समय से अडानी पावर के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि सोमवार को इसके शेयर 2.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 249.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, अडानी एंटरप्राइजेज में 2.26 फीसदी की उछाल देखने को मिली, जो 2,284.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. अडानी टोटल गैस 1.04 फीसदी बढ़कर 640.90 रुपये पर था. 

इन शेयरों ने भी दर्ज की बढ़ोतरी 

इसके अलावा, अडानी टोटल गैस 1.52 फीसदी उछलकर  769.05 रुपये, अडानी विल्‍मर  0.52 फीसदी बढ़कर 406.10 रुपये प्रति शेयर, अडानी पोर्ट 0.50 फीसदी बढ़कर 717.85 रुपये प्रति शेयर और अडानी टोटल गैस 0.36 फीसदी उछलकर  963.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, सीमेंट कंपनी एसीसी के स्‍टॉक 0.52 उछलकर 1,776.15 रुपये प्रति शेयर पर थे. 

सुबह अडानी के स्‍टॉक का हाल:

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज 2,284.05 (2.26%)
अडानी ग्रीन 963.35 (0.36%)
अडानी पोर्ट्स 717.85 (0.50%)
अडानी पावर 249.05 (2.74%)
अडानी ट्रांसमिशन 769.05 (1.52%)
अडानी विल्मर 406.10 (0.52%)
अडानी टोटल गैस 640.90 (1.04%)
एसीसी 1,776.15 (0.52%)
अंबुजा सीमेंट 424.80 (-0.23%)
एनडीटीवी 217.20 (1.40%)

आज मार्केट का क्‍या हाल 

सोमवार, 26 जून 2023 को शेयर बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ, लेकिन कुछ देर बाद इसने 63 हजार लेवल को पार कर लिया. बीएसीई का 30 शेयरों वाले इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 32.87 अंक नीचे रहकर 62,946 के लेवल पर खुला, जबकि एनएसइ वाला निफ्टी 16.85 अंक ऊपर रहकर 18,682 पर खुला. कुछ देर बाद सेंसेक्‍स में भी तेजी आई और यह हरे निशान पर पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: सुस्त खुलने के बाद चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 63,000 के पार निकला