Adani Group Stocks: शेयर बाजार में तेजी पर अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट, 10 में 8 शेयर लाल निशान में कर रहे ट्रेड
Adani Group: आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में देखी जा रही है. स्टॉक 4.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
![Adani Group Stocks: शेयर बाजार में तेजी पर अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट, 10 में 8 शेयर लाल निशान में कर रहे ट्रेड Adani Group Stocks Saw Profitbooking 8 Out of 10 Stocks trades In Red Adani Group Stocks: शेयर बाजार में तेजी पर अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट, 10 में 8 शेयर लाल निशान में कर रहे ट्रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/38009e5e960ccc417e3fbe301b03a6ca1687237671945121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Group Stocks: बुधवार को ब्लॉक डील के बावजूद शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में ज्यादातर अडानी समूह के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. अडानी समूह के बाजार में लिस्टेड 10 शेयरों में 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि केवल दोनों सीमेंट कंपनियों के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.67 फीसदी या 16 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी 1.29 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.63 फीसदी, अडानी पावर 1.14 फीसदी, अडानी टोटल गैस 0.05 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 4.90 फीसदी और अडानी विल्मर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एनडीटीवी भी 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. दोनों सीमेंट कंपनियां एसीसी 0.12 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 0.29 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
अडानी समूह की कंपनियों के शेयर्स उस दिन लाल निशान में ट्रेड कर रहे जबकि सेंसेक्स निफ्टी लाइफटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी के 19000 के पार जाने में अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के स्टॉक का बड़ा हाथ रहा था. बुधवार को खबर आई थी कि जीक्यूजी पार्टनर्स और कुछ और निवेशकों को प्रमोटर्स ने एक बिलियन डॉलर के शेयर्स बेचे हैं. पिछले चार महीने में ये मौका है जब जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया है. कंपनी के फाउंडर राजीव जैन ने मई में कहा था था कि वे अडानी समूह के शेयर्स में और भी निवेश कर सकते हैं.
गुरुवार को खबर आई कि अडानी टोटल गैस अगले 8 से 10 वर्षों में 20000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी. कंपनी अपनी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ये रकम निवेश करेगी. कंपनी के सीएफओ पराग पारिख ने वित्त वर्ष 2022-23 के एनुअल रिपोर्ट में ये बातें कही है. इस खबर के बावजूद अडानी टोटल गैस का स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)