Adani Group Companies Stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन आज गौतम अडानी के अडानी समूह की कंपनियों के लिए भारी होता दिख रहा है. सुबह 9.15 पर बाजार खुलने के बाद सुबह 10.14 पर पर अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. 

जानें अडानी स्टॉक्स में कितनी है गिरावट

अडानी समूह की कंपनियों में आज सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस लिमिटेड में है और ये 7.7 फीसदी नीचे चल रहा है. इसके बाद एनडीटीवी के शेयर में 6.7 फीसदी की गिरावट है. वहीं अडानी पोर्ट्स 6.6 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. अडानी पावर लिमिटेड 6.2 फीसदी नीचे है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल (10.40 बजे)

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

3411 (-6.4%)

अडानी ग्रीन 1922.6 (-5.7%)
अडानी पोर्ट्स 1476.65 (-6.8%)
अडानी पावर 843.3 (-3.6%)
अडानी विल्मर 353.45 (-4.0%)
अडानी टोटल गैस 1044.05 (-6.7%)
एसीसी 2546.3 (-5.1%)
अंबुजा सीमेंट 625.85 (-6.7%)
एनडीटीवी 244.35 (-7.2%)

10 बजकर 35 मिनट पर शेयर बाजार का हाल

10.35 बजे सेंसेक्स 1976.50 अंक या 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 74,492 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 594.85 अंक या 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 22,669 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

सभी अडानी स्टॉक्स में आज क्यों दिख रही गिरावट

अडानी समूह के लिए कहा जाता है कि अडानी समूह की कंपनियों के लिए एनडीए सरकार की नीतियां कारोबारी लिहाज से पक्ष में होती हैं. एनडीए के बीते 10 सालों के कार्यकाल में कंपनियों ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है और इन्होंने कई वैश्विक करार किए हैं. आज शेयर बाजार में गिरावट का असर अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर देखा जा रहा है. आज सुबह बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर ही 1300 अंकों की गिरावट देखी जा चुकी थी जिसके असर से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी.

ये भी पढ़ें

Stock Market Today: चुनावी नतीजों के रुझान से शेयर बाजार को झटका, सेंसेक्स 2300 अंक से ज्यादा टूटा