Adani Group Stocks: गौतम अडानी समूह के 10 में से 6 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस स्टॉक में हुई है. अडानी टोटल गैस के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं. वहीं अडानी पोर्ट से पावर के शेयरों में भी गिरावट जारी हुई है. अडानी समूह के सिर्फ 4 शेयरों में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है.
किन स्टॉक में तेजी जारी
पिछले कुछ दिनों से अडानी समूह के कुछ शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. हालांकि कुछ स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सीमेंट कंपनी ACC के शेयर एनएसई पर 0.15 फीसदी चढ़कर 1,760.75 रुपये प्रति शेयर पर हैं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज 0.19 फीसदी उछाल के साथ 1,903.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में भी 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह 877 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, एनडीटीवी के शेयर में 0.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके शेयर 173.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
अडानी टोटल गैस समेत इनमें बड़ी गिरावट
समूह की अडानी टोटल गैस के शेयर आज सबसे ज्यादा गिरे हैं. यह स्टॉक 4.39 फीसदी गिरकर 670.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद सबसे ज्यादा अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में हुई है और यह 2.34 फीसदी गिरकर 771.50 रुपये पर था. अडानी विल्मर 0.84 फीसदी डाउन होकर 382.50 रुपये पर है. वहीं अंबुजा 0.28 फीसदी गिरकर 405.15 रुपये, अडानी पोर्ट 1.20 फीसदी गिरकर 676.40 रुपये और अडानी पावर 0.66 फीसदी गिरकर 232.80 रुपये पर था.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज |
1,903.10 (+0.19%) |
अडानी ग्रीन | 877.00 (+0.18%) |
अडानी पोर्ट्स | 676.40 (-1.20%) |
अडानी पावर | 232.80 (-0.66%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 771.50 (2.34%) |
अडानी विल्मर | 382.50 (-0.84%) |
अडानी टोटल गैस | 670.90 (-4.39%) |
एसीसी | 1,760.75 (+0.15%) |
अंबुजा सीमेंट | 405.15 (-0.28%) |
एनडीटीवी | 173.55 (+0.32%) |
शानदार तेजी में खुला बाजार
दो दिनों से गिरावट के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स में 377 अंकों की उछाल के साथ 61,937 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 105 अंकों की उछाल आई है. निफ्टी 18,287 अंकों पर ओपन हुआ है.
ये भी पढ़ें