Adani Group Stocks: 2024 को शानदार विदाई देने की तैयारी में अडानी स्टॉक्स, ग्रुप कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी
Gautam Adani Stocks: अडानी समूह की 11 में 9 कंपनियों के शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Adani Group Stocks: मौजूदा साल में तमाम तरह के उतार चढ़ाव देखने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स 2024 को शानदार तेजी के साथ विदाई देने में जुटे हैं. गौतम अडानी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 11 कंपनियों में से 9 स्टॉक्स जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में बंपर तेजी है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी तो अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 6.22 फीसदी के उछाल के साथ 2559 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अडानी स्टॉक्स की 2024 को शानदार विदाई
साल 2024 में शेयर बाजार में अब आज के अलावा केवल एक ट्रेडिंग सेशन बचा है. मंगलवार 31 दिसंबर को भारतीय बाजार साल 2024 को बाय-बाय करते हुए नए साल के लिए हैप्पी इंवेस्टिंग कह कर विश करेगा! अडानी समूह के स्टॉक्स भी 2024 को शानदार विदाई देने की तैयारी में हैं. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 11 कंपनियों में से 9 कंपनी के स्टॉक्स जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में 6.22 फीसदी की तेजी है और स्टॉक 2559 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी टोटल गैस का स्टॉक 3.6 फीसदी के उछाल के साथ 704 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
11 में समूह के 9 स्टॉक्स में तेजी
अडानी पावर के शेयरों में भी तेजी है और स्टॉक 1.38 फीसदी के उछाल के साथ 514 रुपये, अडानी एनर्जी सोल्युशंस 2.7 फीसदी के उछाल के साथ 828 रुपये, अडानी पोर्ट्स 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 1249 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 1067 रुपये, एसीसी 1.6 फीसदी के उछाल के साथ 2100 रुपये, अंबुजा सीमेंट 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 554 रुपये, एनडीटीवी 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 166 रुपये पर कारोबार कर रहा है. सांघी इंडस्ट्रीज और अडानी विल्मर के शेयरों में केवल गिरावट है.
21 नवंबर जोरदार गिरे थे अडानी स्टॉक्स
साल 2024 अडानी समूह के लिए बेहद उतार-चढ़ाव रहा है. अमेरिका में न्यूयॉर्क की अदालत में चेयरमैन गौतम अडानी के अलावा सात लोगों पर 265 मिलियन डॉलर (2250 करोड़ रुपये के करीब) की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए. जिसके बाद 21 नवंबर को समूह के स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अडानी समूह ने अपने चेयरमैन गौतम अडानी और अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के लगाये गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें