Adani Group Stocks: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप का एक स्टॉक को दोबारा से निगरानी में रखा जा रहा है. बीएसई और एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक इस स्टॉक को आज यानी 23 मार्च से शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज 1 के तहत रखा जाएगा. ये बदलाव तब आया है, जब इसे दो स्टॉक के तहत बाहर निगरानी से बाहर रखा गया था. 


सर्कुलर के मुताबिक, 17 मार्च को अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी विल्मर के साथ इस स्टॉक को बाहर रखा गया था, लेकिन अब इसे शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क में शामिल किया जाएगा. एनएसई और बीएसई ने कहा है कि इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म एएसएम के तहत शामिल करने के मानदंडों को पूरा किया है. 


ये स्टॉक निगरानी में रहेगा 


एक्सचेंजों पर उपलब्ध अलग-अलग सर्कुलर के अनुसार, अडानी पावर को शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज- 1 में 23 मार्च से शॉर्टलिस्ट किया गया है. अगर एएसएम फ्रेमवर्क के पैरामीटर की बात करें तो इसमें हाई-लो वैरिएशन, क्लोज टू क्लोज प्राइज, प्राइज अर्निंग रेशियो, नंबर ऑफ प्राइस बैंड आदि शामिल है. सर्कुलर में कहा गया है कि अडानी पावर ने इन पैरामीटर को पूरा किया है, जिस कारण इसे शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क में शामिल किया जा रहा है. 


अभी शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क में कोई स्टॉक नहीं 


वर्तमान समय में शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क में कोई भी स्टॉक नहीं है, लेकिन अब अडानी पावर इस लिस्ट में आज से शामिल हो जाएगा. अडानी पावर, एंटरप्राइजेज और विल्मर के साथ 9 मार्च को इस फ्रेमवर्क में शामिल हुआ था और 17 मार्च को बाहर किया गया था. 


नुकसान के बार रिकवरी कर रहे स्टॉक 


बुधवार को अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से आठ स्टॉक ने बढ़ोतरी दर्ज की थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के स्टॉक में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब ये शेयर्स रिकवरी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Gautam Adani Wealth: एम3एम हुरून ने रिपोर्ट में कहा, गौतम अडानी को 2022-23 में हर हफ्ते हुआ 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान