(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adani Group: ग्रीन एनर्जी पर अडानी का फोकस, 2030 तक लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे, होगा 100 बिलियन डॉलर निवेश
Adani Green Energy: अडानी समूह ग्रीन एनर्जी पर फोकस करने जा रहा है. इसके तहत आने वाले दिनों में ग्रुप बड़े स्तर पर पौधारोपण करने वाला है और भारी-भरकम निवेश करने की तैयारी है...
अडानी समूह आने वाले दिनों में ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर काफी ध्यान देने वाला है. इसके लिए गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह ने खास रणनीति तैयार की है. ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की इस रणनीति के तहत समूह आने वाले सालों में बड़े स्तर पर पौधे लगाएगा और भारी-भरकम निवेश करेगा.
अडानी समूह ने एक ताजा बयान में बताया है कि वह ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन को हासिल करने के लिए अगले एक दशक में 100 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश करने वाला है. इसके अलावा समूह की तैयारी 2030 तक 10 करोड़ पौधे लगाने की भी है. अडानी समूह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब समूह की पांच कंपनियां पहले ही नेट जीरो का टारगेट सेट कर चुकी हैं.
इन 5 कंपनियों का नेट जीरो टारगेट
अडानी समूह की 5 कंपनियों- अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस,अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट ने 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो बनने का लक्ष्य तय किया है. नेट जीरो का अर्थ कार्बन उत्सर्जन के मामले में न्यूट्रल होना है. इसके लिए एक तरफ कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ाया जाता है. दूसरी ओर डीकार्बनाइजेशन के उपाय जैसे पौधारोपण आदि पर ध्यान दिया जाता है.
पांचों कंपनियों ने शुरू कर दिया ये काम
अडानी समूह की जिन पांचों कंपनियों ने नेट जीरो का टारगेट तय किया है, वो पहले से ही अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाने, परिचालन को ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक बनाने, बायोफ्यूल्स का इस्तेमाल करने और वेस्ट हीट एनर्जी व एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी को डिप्लॉय करने जैसे उपायों पर सक्रियता से काम कर रही हैं. आने वाले दिनों में इन्हें और तेज किया जाएगा.
दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क
अडानी समूह गुजरात के कच्छ मरूस्थल में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क भी बना रहा है. चेयरमैन गौतम अडानी ने हाल ही में उसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दिख रहा है कि किस स्तर पर मरूस्थल में ग्रीन एनर्जी पार्क का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. अडानी समूह का अंडर कंस्ट्रक्शन ग्रीन एनर्जी पार्क 726 वर्ग किलोमीटर में बन रहा है. गौतम अडानी ने तस्वीरों के साथ बताया था कि उनके समूह का ग्रीन एनर्जी पार्क इतना विशाल होगा कि अंतरिक्ष से भी दिखेगा. पार्क में 30 गीगावाट बिजली तैयार होगी, जिससे 2 करोड़ से ज्यादा घर रोशन होंगे.
3 गीगा फैक्ट्री पर चल रहा है काम
समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज पहले ही भारत के सबसे बड़े विंड टरबाइन से बिजली का उत्पादन शुरू कर चुकी है. उससे 5.3 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है. अडानी एंटरप्राइजेज 10 गीगावाट सोलर पैनल, 10 गीगावाट विंड टरबाइन और 5 गीगावाट हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर्स के टारगेट के साथ 3 गीगा फैक्ट्री भी बना रही है.
ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड से आप भी करते हैं कमाई? जानिए भारत में कैसे लगता है इस इनकम पर टैक्स!