Adani in MP: मध्यप्रदेश में अडानी लगाएंगे 2 प्रोजेक्ट, 35 सौ करोड़ रुपये का होगा निवेश, हजारों लोगों को मिलेंगी नौकरियां
Adani New Project: अडानी समूह उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है. इसी महीने समूह ने बिहार में बड़े निवेश से का ऐलान किया था. अब मध्यप्रदेश में दो नए प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ है...
![Adani in MP: मध्यप्रदेश में अडानी लगाएंगे 2 प्रोजेक्ट, 35 सौ करोड़ रुपये का होगा निवेश, हजारों लोगों को मिलेंगी नौकरियां Adani Group to invest 3500 crore in Madhya Pradesh will set up 2 new projects Adani in MP: मध्यप्रदेश में अडानी लगाएंगे 2 प्रोजेक्ट, 35 सौ करोड़ रुपये का होगा निवेश, हजारों लोगों को मिलेंगी नौकरियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/0aa5a036d8e3eef4a09bd5702c357cfc1724902142687685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सबसे प्रमुख कारोबारी समूहों में एक अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रहा है. समूह ने राज्य में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश कर दो नए प्रोजेक्ट लगाने का ऐलान किया है. इस निवेश से राज्य में रोजगार के हजारों नए मौके पैदा होने की उम्मीद है.
करण अडानी ने एक दिन पहले किया ऐलान
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीईओ करण अडानी ने इस प्रस्तावित निवेश का ऐलान बुधवार को किया. उन्होंने मध्यप्रदेश में अपने समूह की उपस्थिति का विस्तार करने की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अडानी समूह की कंपनी राज्य में 2 प्रोजेक्ट लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
ये दो प्रोजेक्ट लगाएगा अडानी समूह
प्रस्तावित निवेश से जो 2 नए प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, उनमें एक शिवपुरी में प्रोपेलेंट प्रोडक्शन प्लांट होगा, जबकि उसके अलावा गुना में एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिसकी क्षमता सालाना 2 मिलियन टन की होगी. करण अडानी ने दोनों प्रोजेक्ट के बारे ग्वालियर में आयोजित हुए एक इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जानकारी दी.
रोजगार के 3,500 से ज्यादा नए मौके
करण अडानी ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहले से ही उनके समूह का बड़ा निवेश है. सीमेंट, डिफेंस, रोड, थर्मल पावर, रीन्यूएबल पावर और ट्रांसमिशन जैसे बिजनेस में समूह ने पहले ही 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है. अब जो 3,500 करोड़ रुपये के निवेश किए जाएंगे, उससे राज्य में रोजगार के 3,500 से ज्यादा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मौके तैयार होने वाले हैं. अडानी पोर्ट्स के सीईओ के अनुसार, शिवपुरी में लगाया जा रहा प्रोजेक्ट देश को डिफेंस सेक्टर में निर्यातक बनाने के सरकार के विजन के अनुरूप है.
बिहार में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश
अडानी समूह उत्तर भारत में लगातार अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है और नए प्रोजेक्ट पर काम तेज कर रहा है. इसी महीने समूह ने बिहार में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया था. अडानी समूह बिहार के वारिसलीगंज में बड़ा सीमेंट प्रोजेक्ट लगा रहा है, जिसकी क्षमता सालाना 6 मिलियन टन की होगी. उस प्रोजेक्ट पर अडानी समूह 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है.
ये भी पढ़ें: 20 की उम्र में करोड़पति बने, अपहरण हुआ, मुंबई अटैक झेला, कुछ ऐसी है गौतम अडानी की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)