Adani Group: करण अडानी का राइजिंग राजस्थान समिट में एलान, अडानी समूह राज्य में 7.5 लाख करोड़ रुपये करेगी निवेश
Adani Group Investments: करण अडानी के मुताबिक 7.5 लाख करोड़ में से 50 फीसदी अगले 5 वर्षों में ही निवेश करने की योजना है.
Adani Group Investment Plans: गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी समूह (Adani Group) राजस्थान (Rajasthan) में अलग-अलग सेक्टर्स में अगले 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ( Adani Ports & Special Economic Zone) के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी (Karan Adani) ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) में समूह के निवेश की इस योजना का एलान किया है.
50 फीसदी निवेश अगले 5 वर्षों में
सोमवार 9 दिसंबर 2024 को जयपुर में शुरू हुआ जयपुर राइजिंग राजस्थान समिट 11 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा. करण अडानी ने समिट में अपने संबोधन में राजस्थान में निवेश प्लान का खाका पेश करते हुए कहा, अडानी समूह राज्य में अलग-अलग सेक्टर्स में 7.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी जिसमें से 50 फीसदी यानि 3.75 लाख करोड़ रुपये अगले पांच वर्षों में ही निवेश किया जाएगा.
इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम होगा तैयार
करण अडानी ने कहा, अडानी ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम (Integrated Green Energy Ecosystem) तैयार करेगी जिसमें 100 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy), 2 मिलियन टन हाइड्रोजन (Hydrogen) और 1.8 गीगावाट पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज (Pumped Hydro Storage) शामिल है. उन्होंने कहा, इन निवेशों के चलते राजस्थान को ग्रीन जॉब (Green Jobs) के क्षेत्र का गढ़ (Oasis) बनाने में मदद मिलेगी.
4 नए सीमेंट प्लांट लगाने का एलान
समिट को संबोधित करते हुए करण अडानी ने कहा, एनर्जी के अलावा राजस्थान में अडानी समूह के सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण है. समूह राज्य में 6 मिलियन टन प्रति वर्ष के एडिशनल क्षमता वाले चार नए सीमेंट प्लांट लगाने जा रहा है. राजस्थान में अडानी समूह की और भी निवेश की योजना है. समूह जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी तैयार करने जा रहा है जिसमें मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Multi-Modal Logistics Park) और आईसीडी (ICD) शामिल है जिससे राज्य के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान को सपोर्ट करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें